कुशीनगर में ग्राहक सेवा केन्द्र पर लूटपाट:पैसे जमा करने आई महिला से दस हजार लूटे, फायरिंग कर भागे बदमाश, एक गिरफ्तार

कुशीनगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी बाज़ार में सोमवार को करीब 1.30 बजे हथियारों से लैस चार अपराधियों ने पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने चार बार फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की और एक महिला से 10 हज़ार लूटकर फरार हो गये।

भागते हुए एक अपराधी को एक युवक ने साहस दिखाते हुए धरदबोचा जब कि तीन अपराधी भागने मे सफल हुए। पकडे गये अपराधी को लोगो ने पिटाई कर रस्सी से बाध दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद पकडे़ गये अपराधी को थाने लेकर चली गई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली।

दुदही कस्बा निवासी राजकुमार गुप्ता बैकुंठपुर कोठी स्थित बाजार में पीएनबी का ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करते हैं। जहां बैकुंठपुर कोठी निवासी 21 वर्षीय अजय गौतम मैनेजर के रूप मे कार्य करता है। अजय सोमवार को सुबह पीएनबी बैंक दुदही से 3 लाख रुपये लेकर केन्द्र पर आया था। करीब 1.30 बजे सफेद रंग दो अपाची गाड़ी से चार युवक आये और ग्राहक सेवा केंद्र में घुस गए।

लूटपाट करने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़कर पीट दिया।
लूटपाट करने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़कर पीट दिया।

काउंटर के बाहर बैठी महिला को गन प्वाइंट पर लिया

इस दौरान सभी ग्राहक, केन्द्र से जा चुके थे। सिर्फ एक महिला मौजूद थी। तभी तीन अपराधी केबिन में घुसकर मैनेजर पर और केबिन के बाहर खड़े बदमाश ने महिला पर बंदूक तान दी। ब्रांच मैनेजर ने एक अपराधी का हथियार पकड़ लिया। यह देख दूसरे अपराधी ने फायरिंग कर दी, तभी महिला के पास खड़े बदमाश ने फायरिंग कर महिला से दस हजार रुपये छीन लिये। इसके बाद फायरिंग करते हुए भागने लगे।

एक बदमाश को पकड़कर पीटा

इस दौरान सामने की दुकानदार जिंतेंद्र मद्धेशिया ने एक अपराधी को पकड़ने का कोशिश की तो अपराधी ने जितेन्द्र पर भी फायर झोक दिया लेकिन गोली कंधे के पास से गुजर गयी। फिर जितेंद्र ने साहस का परिचय देते हुए अपराधी को दबोच लिया। इसके बाद आस पास के लोग इक्कठा हो गये और पकडे गये अपराधी की जमकर पिटाई करने के बाद रस्सी से बांधकर ग्राहक सेवा केंद्र में बंद कर दिया।

बदमाश को पकड़ने वालों का सम्मान करेगी पुलिस

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई और जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल ने घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद लोगों द्वारा किये गए प्रयास को साहसिक बताया। साथ ही उन्हें सम्मानित करने की घोषणा भी किया। एसपी ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिये।