युवती को एंबुलेंस न मिलने के मामले में कार्रवाई शुरू:खड्डा स्टेशन पर उतरने के दौरान युवती हुई थी घायल, सीएचसी प्रभारी का वेतन रोका

कुशीनगर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुशीनगर में युवती को एंबुलेंस न मिलने के मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के घंटों तड़पते रहने के बाद भी एम्बुलेंस न मिलने के मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में एम्बुलेंस मुहैया कराने वाली जे.वी.के. कम्पनी के प्रोग्रामिंग मैनेजर पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएचसी प्रभारी का भी वेतन रोक दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरियां की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्रवाई की जानकारी दी गई। बताया कि दिनांक 12 दिसंबर 2022 को खड्डा में ट्रेन दुर्घटना में घायल युवती के उपचार के संदर्भ में एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध होने की बात सामने आई है। वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में जांच करने पर पाया गया कि घायल युवती पुष्पा साहनी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा तुर्कहा पर लाया गया।

कुशीनगर में युवती को एंबुलेंस न मिलने के मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुशीनगर में युवती को एंबुलेंस न मिलने के मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ओपोडी में दिया गया प्राथमिक उपचार
वहां उस समय ओपीडी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर रेफर किया गया। जांच में पाया गया कि घायल युवती को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस उपलब्ध न कराए जाने पर जे.वी.के. एंबुलेंस कंपनी जनपद कुशीनगर के प्रोग्राम मैनेजर पवन के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु कंपनी को निर्देशित किया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा को चेतावनी देते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किया गया है।

खबरें और भी हैं...