कुशीनगर में एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
बुधवार को एसपी कार्यालय पर पहुंची कसया थाना क्षेत्र की युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जटहां बाजार थाने में तैनात एक सिपाही दो वर्ष पूर्व कसया थाने में तैनात था। इसी बीच एक मामले में वह उसके गांव आया। उसके बाद सिपाही और युवती के बीच बातचीत होने लगी। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और पति-पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे।
दोनों ने बातचीत के बाद समय मांगा
पीड़िता ने एसपी को बताया कि सिपाही बार-बार उससे शादी करने की बात करता था। अब एक महीने से शादी से इनकार कर रहा है। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पीड़िता की बातें सुनकर सिपाही को बुलाया गया था। इसके बाद सिपाही और पीड़िता ने आपस में बात करने के लिए कुछ समय मांगा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.