बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई को कुशीनगर आएंगे। पीएम मोदी बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी (नेपाल) और महापरिनिर्वाण निर्वाण स्थली कुशीनगर में दर्शन करेंगे। पीएम के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें, ऐसा पहली बार होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री बुद्ध जयंती पर उनकी महापरिनिर्वाण स्थली पर होंगे।
कुशीनगर से नेपाल जाएंगे
पीएम 16 मई को कुशीनगर से भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी भी जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महापरिनिर्वाण-स्थली पहुंच तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
सीएम ने भगवान बुद्ध का पूजन किया
सीएम योगी ने हेलीपैड से लेकर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर तक व्यवस्था देखी। सीएम योगी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध पूजा की। इसके बाद उन्होंने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की।
महापरिनिर्वाण मंदिर में पीएम करेंगे मेडिटेशन
सोमवार को पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा की पूजा करेंगे। महापरिनिर्वाण मंदिर में प्रधानमंत्री कुछ समय मेडिटेशन भी करेंगे। पीएम विभिन्न मठ और विहार के बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान और संघदान भी करेंगे। सोमवार को कार्यक्रम में सीएम योगी लखनऊ से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल संग पहुंचेंगे।
7 महीनों में मोदी का दूसरा दौरा
पीएम कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 9:30 बजे पहुंचेंगे। बता दें, करीब सात माह के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर आ रहे हैं। समारोह के दौरान सीएम योगी 33.16 करोड़ रुपए की लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण और 111.33 करोड़ रुपए की लागत की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
विधायकों ने छुए सीएम के पैर
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। एयरपोर्ट पर हाटा के विधायक मोहन वर्मा और फाजिलनगर के विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने सीएम के पैर छुए। उसके बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने भी सीएम के पैर छूकर उनसे आर्शीवाद लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.