अनुबंधित बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर:बाइक सवार गन्ना पर्यवेक्षक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, शव को पीएम के लिए भेजा

तमकुही राज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के सामने तमकुहीराज-सेवरही मार्ग पर अनुबंधित बस की चपेट में आने से गन्ना पर्यवेक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

रविवार को तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के पगरा प्रसाद गिरी निवासी गिरजाशंकर प्रजापति 50 वर्ष किसी कार्य से अपने घर से सेवरही जा रहे थे। वह अभी फतेह मेमोरियल इंटर कालेज तमकुहीराज के पास पहुंचे थे। कि पीछे से आ रही अनुबंधित बस ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गिरजा शंकर प्रजापति उप्र गन्ना विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत थे। जिनकी वर्तमान में तैनाती गोरखपुर जनपद में थी। दुर्घटना और मौत की जानकारी होते ही परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व उनके जानने वालों में कोहराम मच गया। जो जहां सुना वही से घटना स्थल और सीएचसी तमकुही पहुंचने लगे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतक का एक बेटा व एक बेटी हैं, बेटा प्रयागराज में बीटेक कर रहा हैं। जबकि बेटी छोटी हैं और वह इंटर में पढ़ रही है। जबकि पत्नी गृहणी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी तमकुहीराज निरज राय का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार अनुबंधित बस को चालक सहित पुलिस की अभिरक्षा में ले लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।