तमकुहीराज में दो बाइकों की आपस में टक्कर:हादसे में पांच लोग बुरी तरह जख्मी, घायल मदद की गुहार लगा रहे थे; लोग बना रहे थे वीडियो

तमकुही राज4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

तमकुहीराज थानाक्षेत्र के विशुनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस घटना में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। जबकि अपनी मां की गोद में बैठी बच्ची बाल बाल बच गई। वहीं बुरी तरह जख्मी लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थें, लेकिन लोग उन्हें अनसुना कर वीडियो बनाने में मशगूल रहें।

इस दुर्घटना के कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे टैंपो चालक ने सभी घायलों को सीएचसी तमकुही पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दुधमुहीं बच्ची बाल बाल गई बच
सोमवार शाम को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बनवरिया निवासी मुंशी यादव, बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए सेवरही- तमकुहीराज मार्ग स्थित विशुनपुरा पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। वे जैसे ही पंप की ओर अपनी गांडी मोड़े कि तभी पीछे से आ रही बाइक उनकी बाइक में जा भीड़ी। इस घटना में बनवरिया निवासी मुशी यादव व शंभु यादव, दुसरे बाइक पर सवार पिंटू भारती, विमला शर्मा, रधुनाथ शर्मा बुरी तरह घायल हो गए। जबकि विमला की गोद में बैठी उसकी दुधमुहीं बच्ची बाल बाल बच गई।

घायलों का वीडियो बनाते रहे लोग
इस दुर्घटना में सभी घायल सड़क पर गिर कर दर्द से छटपटा रहे थे। जबकि तमाशा देख रहे लोग घायलों की मदद करने के बजाय वीडियों बनाने में लगे हुए थे। इसी दौरान सेवरही की ओर से आ रहे एक टैंपो चालक ने मानवता का मिशाल पेश करते हुए सभी घायलों को एक अन्य राहगिर की सहायता से अपने टैपों पर बैठाकर सीएचसी तमकुही पहुंचाया। जहां उनका उपचार हो रहा है।

जिला अस्पताल रेफर
घायलों में मुशी यादव व रधुनाथ शर्मा के एक एक पैर दो खण्डों में टूट गया हैं, जिनकी स्थिति काफी गम्भीर हैं, वहीं विमला शर्मा व शम्भू यादव का भी एक बुरी तरह जख्मी होकर टूट गया हैं। जबकि पिंटू भारती व दुधमुंही बच्ची को भी चोट लगी हैं। उधर प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी तमकुही के चिकित्सकों ने घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।