कुशीनगर के तमकुहीराज में पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा की गई श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी खिलाफ स्थानीय लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली।
रैली में स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ नारे लगाते पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया। इन लोगों ने मौर्या से अपनी टिप्पणी वापस लेकर हिन्दू जनमानस से माफी मांगने की मांग किया। ऐसा नहीं करने पर उन्हें कुशीनगर में घुसने नहीं देने की धमकी दी गई।
लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली
बुधवार को तमकुहीराज में कीर्तन मंडली के अध्यक्ष मनोज राय व हिन्दूवादी नेता जेपी गुप्ता की अगुवाई में साधु संत व हिन्दूवादी लोग एकत्रित हुए। इन लोगों ने विगत दिनों सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा विगत दिनों श्रीरामचरित मानस पर किए गए टिप्पणी का विरोध किया। कहा कि श्रीरामचरित मानस भारत ही नहीं विश्व करोड़ों हिंदू जनमानस के आस्था एवं विश्वास का ग्रंथ है।
स्वामी प्रसाद मौर्या अपने अज्ञानी, अधर्मी होने का प्रमाण देते हुए टिप्पणी किया है। उसे लेकर जनमानस में काफी जनाक्रोश है। मौर्या अपनी बात को वापस लेते हुए इस कुकृत्य के लिए माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें कुशीनगर में घुसने नहीं दिया जाएगा। अगर आ गए तो उनसे हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। यह रैली संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकल कर पूरे कस्बा का भ्रमण करते हुए शिवमंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान अजय शास्त्री, मनोज श्रीवास्तव,रंजीत गुप्ता, अजय खरवार, आनंद श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, दारा सिंह पटेल, अभय सिंह पटेल, अजय शर्मा, राजकुमार गुप्ता, ज्वाला पटेल, प्रेम वर्मा, रंजीत पटेल, पंकज पटेल, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.