गोला गोकर्णनाथ में पब्लिक इंटर कॉलेज के स्व. राजेंद्र गिरी स्टेडियम में कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कई जिलों से आए पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाए। आखिरी दिन 30 मुकाबले हुए। देर शाम तक मुकाबले चलते रहे।
बुधवार को हुए दंगल के विजेता कलियर के गनी पहलवान रहे । इसके साथ कुश्ती-दंगल कार्यक्रम का समापन हो गया।
पेमेंट को लेकर हंगामा
पहलवानों के पेमेंट की बात आई तो हंगामा हो गया । दरअसल, इस कार्यक्रम के आयोजक वारिस अली अंसारी थे। पहलवानों ने आरोप लगाया कि तय रकम के अनुसार पहलवानों को रुपए नहीं दिए गए। पहलवानों ने पूरा पैसा मांगा तो इंकार कर दिया। इस पर पहलवान कोतवाली पहुंच गए। हालांकि, बाद में पहलवानों ने बताया कि वह सब गलतफहमी का शिकार हो गए थे।
आयोजक बोले-विपक्ष ने उकसाया
आयोजक जिला पंचायत सदस्य वारिस अली ने बताया कि पहलवानों के ठेकेदार मुन्ना एनाउन्सर और फुरकान गाजी से उनकी बात हुई थी। दोनों से पूरे कार्यक्रम को लेकर 70 हजार में बात तय हुई थी। उन्होंने पंडाल, माइक और पहलवानों के रहने व खाने की व्यवस्था में करीब 20 हजार खर्च कर दिए थे । 20 हजार की कटौती तय रकम से खर्च करना चाहते थे। यही गलतफहमी हुई थी। बाद मेरे द्वारा वह 20 हजार रुपए भी दे दिए गए। मामले में विपक्ष के लोगों ने अफवाह फैलाने की कोशिश की।
बुधवार को दूसरे व आखिरी दिन 30 मुकाबले हुए। इसमें सुरेंदर शाहजहांपुर और राजेश हरियाणा के बीच में कुश्ती हुई। इसमें सुरेंद्र राणा विजयी हुए । भीम राजस्थान और बाबा नागेंद्र अयोध्या के बीच कुश्ती हुई। इसमें बाबा नागेंद्र विजयी हुए। मोनिस फकीर बाबा कलियर और गब्बर सिंह यमुनानगर के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें फकीर बाबा विजयी हुए।
प्रदीप राजस्थान और गनी पहलवान कलियर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें गनी पहलवान विजयी हुए। संदीप पहलवान और गूंगा पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। इसमें गूंगा पहलवान जीते । राजकुमार पहलवान सीएचसी गोला और राकेश पहलवान सितारगंज के बीच मुकाबला हुआ। इसमें गोला के राजकुमार पहलवान जीते ।
महिला कुश्ती में क्यूटी पहलवान गाजीपुर और नेहा पहलवान दिल्ली के बीच बहुत ही शानदार मुकाबला हुआ। इसमें क्यूटी पहलवान गाजीपुर विजयी हुई। दो दिवसीय कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल के तत्वावधान में कराया गया। कार्यक्रम में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान , मध्य प्रदेश, अयोध्या , कानपुर, आगरा, लखनऊ आदि जगहों के पहलवान शामिल हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.