लखीमपुर खीरी में गुरुजी स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों से बर्तन धुलवाने, सब्जी कटवाने और स्कूल की फर्श पर पोछा लगवाने से नहीं चूकते। अब प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने सब्जी कटावाने का वीडियो सामने आया है।
वीडियो बेहजम ब्लाक के पिपरी कला का बताया जा रहा है। यहां के प्राथमिक स्कूल में कुछ बच्चियां किचन में पोछा तो कुछ मिड डे मील के लिये पोछा लगाती नजर आईं। बताया जाता है कि बच्चियों से स्कूल में पढ़ाई के अलावा साफ सफाई भी करवाई जाती है।
वीडियो सामने आने के बाद गांव के लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर इस प्रकार बच्चों से स्कूल में काम करवाया जाएगा तो हम बच्चों को स्कूल पढ़ने नहीं भेजेंगे।
BSA ने हेड मास्टर से मांगा जवाब
इस वीडियो को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी प्रसाद पांडेय ने बताया, " वीडियो संज्ञान में आया है, स्कूल के हेड मास्टर को नाेटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही बीईओ को मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं।"
BSA का एक और फरमान
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो सामने आने के बाद एक आदेश भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सूचना अधिकारी के द्वारा निर्गत किए गए परिचय पत्र पर ही विद्यालय में किसी पत्रकार को प्रवेश दिया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.