निंघासन इलाके के एक कस्बे में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जहां पर एक मकान के अंदर करीब 25 से अधिक महिलाएं पुरुष व बच्चे धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निंघासन पुलिस ने पादरी समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और निंघासन कोतवाली लेकर चली आई।
घटना की जानकारी होने पर तमाम हिंदू संगठनों ने पादरी के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित अन्य मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
पादरी बनकर 25 से ज्यादा लोगों का कराया धर्मांतरण
निंघासन कोतवाली इलाके के कटहा निवासी सुशील कुमार पुत्र बनवारी लाल जो पहले हिंदू था। उसने वर्तमान में ईसाई धर्म अपनाकर इलाके में धर्म परिवर्तन कराने का कार्य शुरु किया है। उसने बम्हनपुर कस्बे के चौराहे पर स्थित एक मकान के ऊपर बने कमरे में इलाके के करीब 25 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए इकट्टा किया था।
आरोपी सुशील कुमार ने दो लोगों को राजकुमार पुत्र बुधई निवासी सकटू पुरवा मजरा गंगाबेहड़, सलीमाबाद के एक युवक का जो मौके से फरार हो गया। उसका धर्मांतरण कराने के बाद प्रार्थना सभा कर रहा था।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किया भंडाफोड़
इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंचे निंघासन कोतवाली के दरोगा अनिल राजपूत मय फोर्स के साथ पहुंच गए। धर्मांतरण करा रहे पादरी सुशील कुमार सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर ले आए।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बाथम, बजरंगदल के आशीष कुमार सहित विभिन्न हिंदू संगठनों से अनुज चतुर्वेदी, रविकांत, शिवम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। जिन्होंने धर्मांतरण करा रहे पादरी और उनके अन्य दो सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.