निघासन में बाघ के हमले लगातार जारी:19 वर्षीय युवक को बाघ ने बनाया अपना निवाला, इलाके में मचा हड़कंप; बाघ के हमले की यह 18 वीं घटना

निघासन8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र में बाघ ने एक बार फिर एक युवक को हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बाघ ने यह हमला युवक पर उस वक्त किया जब युवक अपने मवेशियों के लिए खेतों की तरफ चारा लेने के लिए गया हुआ था, जब देर शाम तक युवक चारा लेकर घर नही पहुंचा तो घरवालों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। तभी पारसपुरवा गांव के समीप एक गन्ने के खेत से युवक का अधखाया शव बरामद हुआ, युवक के दोनों पैरों के पंजे गायब थे और सिर पर भी बाघ के जबड़े के निशान बने हुए थे।

मवेशियों के लिए चारा लेने गया था युवक
आपको बताते चलें कि निघासन इलाके के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के मंझरा पूरब के मजरा पारसपुरवा निवासी पप्पू चौहान के 19 वर्षीय पुत्र चंदन जो गांव के पड़ोस में ही स्थित खेतों की तरफ अपने मवेशियों के लिए गन्ने की पत्ती और चारा लेने के लिए गया था। जो देर शाम तक अपने घर वापस नहीं आया, तो चंदन के घरवालों ने चंदन को गांव वालों के साथ खेतो की तरफ तलाश शुरु कर दी, जहां गन्ने के खेत में चंदन का अधखाया शव बरामद हुआ। जिसके पैरों के दो पंजे गायब मिले और सिर में बाघ के जबड़े और दांत के निशान पाए गए। जिसे परिजन अपने कंधे पर लादकर घर लेकर चले आए, चंदन का शव आते ही घर में कोहराम मच गया। पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

वन विभाग की टीम मौके
बाघ के हमले की सूचना मिलते ही राजस्व टीम के साथ तहसीलदार भीमचंद्र सहित तिकुनिया कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है।

इन लोगों को बना चुका है निशाना

1-इंद्रजीत पुत्र मुरली निवासी चौधरी पुरवा मंझरापूरब

2-मंगत सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी सोलापुरवा मजरा मंझरापूरब

3-राममूर्ति पुत्र बिरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब

4-ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन निवासी मंझरापूरब

5-शाहिद पुत्र जमील निवासी अदलाबाद

6-शिव कुमार पुत्र पुत्तु निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब

7-ओमप्रकाश पुत्र ढोंढ़े निवासी मंझरापूरब

8-प्रीतम लाल पुत्र प्रभु निवासी दलराजपुर

9-अवधेश पुत्र बदलू निवासी मझरापूरब

10-ज्ञान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी दलराजपुर

11-प्यारे लाल पुत्र इतवारी निवासी मंझरापूरब

12-भंवरी लाल पुत्र सरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब

13-सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी दलराजपुर

14-राहुल पुत्र बालकिशन निवासी सिंधौना

15-मुंशी पुत्र रामस्वरूप निवासी बरसोला

16-महेश पुत्र दुजई निवासी दुमेड़ा मंझरापू

17- रमेश कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी मंझरा

सोमवार को बाघ के हमले से हुई मौत का यह 18 वां मामला है। घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्यापत हैं।

खबरें और भी हैं...