ललितपुर के मड़ावरा में विद्युत विभाग ने डोर टू डोर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे चोरी छिपे बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान विद्युत टीम ने घरों में जाकर मीटर चेक किए। साथ ही बड़े बिल बकायादार उपभोक्ताओं के संयोजन काटे गए।
बुधवार को उपखण्ड अधिकारी मड़ावरा विनोद कुमार राजपूत ने प्रबंधन दल के साथ कस्बे में डोर टू डोर सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत चेकिंग अभियान की खबर जैसे ही चोरी छिपे बिजली जलाने वाले लोगों में पहुंची तो हड़कंप मच गया।
करीब दो दर्जन से अधिक लोगों का कटा कनेक्शन
विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे की गलियों से लेकर रनगांव गांव के आखिरी छोर तक अभियान चलाया। जिसमें कनेक्शन धारियों के मीटर को चेक किया गया। साथ बिल बकायेदारों को समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बड़े बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के करीब दो दर्जन से अधिक संयोजन को काटा गया।
यह रहे मौजूद
विद्युत टीम में प्रबंधन दल ललितपुर, टीजीटू राहुल कुमार, लाइनमैन सोनू खटीक, ध्रुवपाल सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, रामकुमार आदि शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.