मडावरा में परिवहन विभाग विभाग द्वारा की गई छापेमारी में दो ओवरलोड वाहन जब्त किए गए हैं, जिनका एआरटीओ ने चालान काटते हुए मड़ावरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वाहनों में ओवरलोड करने वालों को सख्त निर्देश दिए हैं।
शनिवार दोपहर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जब मडावरा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे।उन्हें सैदपुर और मडावरा के बीच दो ओवरलोड ट्रक मिले, जो क्षमता से अधिक माल भरे हुए थे। जिनको रोककर एआरटीओ ने देखा कि दोनों ट्रक अपनी क्षमता से अधिक मात्रा में माल भरे हुए हैं। जिसमें ट्रक संख्या MP36H4214 सड़क निर्माण के लिए डामर गिट्टी का मटेरियल भरे हुए था। 86 हजार रुपए का चालान काटा गया। दूसरा ट्रक संख्या MP36H1172 बालू भरे हुए था जिसका एक लाख चालीस हजार रुपए का चालान काटा गया। दोनों वाहनों को कार्रवाई के बाद मडावरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.