ललितपुर में पकड़ा गया फर्जी लाइनमैन:खंभे पर चढ़कर काटी विद्युत लाइन, गुर्गों के साथ ट्रांसफार्मर से चुराया तेल, ग्रामीणों ने पकड़ा

मडावरा11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ललितपुर के मड़ावरा में ग्रामीणों ने एक फर्जी लाइनमैन को पकड़ा है। पकड़े गए युवक ने पहले तो विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन काटी। इसके बाद गुर्गों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा और घंटों पकड़कर बैठाए रहे। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

पूरा मामला विद्युत उपखण्ड मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम भरतिया से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ग्राम भरतिया में तेल चोरी के मकसद से पहले तो अपने गुर्गों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर से लाइन अलग की। इसके बाद तीन-चार लोग आए और ट्रांसफार्मर पर चढ़कर उसके अंदर से तेल चोरी किया।

तेल चोरी होते जब ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद कुछ चोर तेल लेकर मौके से भाग गए। जबकि दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तेल चोरी के समय लगभग 2 -3 लीटर तेल नीचे ही गिर गया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद दो चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया। जिन्हें कई घण्टे तक पकड़कर ग्रामीण बैठाए रहे।

सामान छोड़कर भागे चोर

इसके बाद फर्जी लाइनमैन सहित अन्य गुर्गे मौके से भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा तेल चोरी की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसमें एक युवक विद्युत पोल पर चढ़ा नजर आ रहा है। इसके अलावा मौके पर ट्रांसफार्मर का तेल नीचे पड़ा है।

तेल रखने के लिए लाए केन मौके पर पड़ी हुई है। वहीं मामले में विद्युत जेई मड़ावरा मनोज कुमार का कहना है कि "ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का मामला सामने आया है। इसमें जितने भी दोषी होंगे, सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।"

खबरें और भी हैं...