ललितपुर में सब इंस्पेक्टर का मोबाइल हैक:व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से मांगे पैसे, एक युवक ने बीस हजार गूगल पे पर भेजे

ललितपुर10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ललितपुर कोतवाली सदर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का अज्ञात युवक द्वारा मोबाइल हैक कर व्हाट्सएप आईडी बनाकर फोटो लगाकर लोगों से रुपए मांगे। एक युवक ने 20 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ललितपुर कोतवाली सदर में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुज गंगवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 12 मार्च की शाम करीब 8 बजे जब उसने देखा तो मोबाइल अपने आप बंद हो गया था, उसे पुन: चालू करने का प्रयास किया तो, सभी ऐप डिलीट हो गये। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका मोबाइल हैक कर लिया गया और उसके मोबाइल नंबर की व्हाट्सएप आईडी को हैक कर सभी सेव नंबरों पर उसके नंबर से व्हाट्सएप आईडी बनाकर उसकी फोटो लगाकर पैसों की मांग करने लगा।

धोखाधडी के तहत मामला दर्ज
इसी दौरान उसकी पहचान वाले सचिन जैन जिनको मैसेज गया था, कि उससे तीस हजार रूपये की मांग की। उक्त व्यक्ति के गूगल पे नंबर पर पहले पन्द्रह हजार रूपये बाद में पांच हजार रूपये दे दिये। बाद में पता चला कि यह फर्जी नंबर था। उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा सभी नंबरों पर पैसों की मांग की जा रही है। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धोखाधडी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू
कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह बताया कि अज्ञात युवक द्वारा सब इंस्पेक्टर का अज्ञात युवक द्वारा मोबाइल हैक कर रुपए मांगे है। अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।

खबरें और भी हैं...