ललितपुर में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार:पूर्व पार्षद समेत चार लोग घायल, झांसी रेफर, गुढ़ा से लौटते समय हादसा

ललितपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ललितपुर में शुक्रवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सडक़ से 10 फुट नीचे खाई में जा गिरी, जिसके चलते उसमें सवार पूर्व पार्षद व युवा ब्राह्मण महामण्डल के जिलाध्यक्ष सहित चार लोग घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

कोतवाली सदर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी पूर्व पार्षद और युवा ब्राह्मण महामण्डल के जिलाध्यक्ष 45 वर्षीय राजेश दुबे, राकेश दुबे (71), राजाबाबू पुत्र प्यारेलाल (52) और अभिषेक पुत्र राजाबाबू (23) के साथ कार से शुक्रवार को ग्राम गुढ़ा गये हुए थे। शाम को अपनी कार से ललितपुर आ रहे थे। ललितपुर महरौनी मार्ग पर ग्राम छिल्ला के पास कार अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई।

जिस कारण उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही खितवांस पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चारों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया।