ललितपुर में मनाई पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती:राजमंत्री बोले- जननायक के आदर्शों को अपनाकर समाज को आगे बढ़ाए

ललितपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती बुन्देलखण्ड सेन समाज कल्याण समिति द्वारा मुख्यालय पर स्थित कर्पूरी ठाकुर स्मारक पर मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि आज हम सब को जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों व उनके बताये गये मार्गों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जननायक कूर्परी ठाकुर ने सेन समाज को शिक्षित करने व समाज सुधार में अनेक कार्य किये।

पूर्व सीएम के आदर्शों से प्रेणना लेने की कही बात
इस दौरान सद विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हमे किस प्रकार जनता की सेवा करनी है, उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे और वह अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहे। सेन समाज के लोगों द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने भी पूर्व सीएम के आदर्शों से प्रेणना लेने की बात कही।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लखनलाल सविता व संचालन राजेश सेन एवं आभार सुमित कुमार सेन ने जताया। इस अवसर पर प्रकाश सेन, धर्मदास सेन, राजकुमार सेन, कैलाश नारायण, भगवत नारायन, शुभम सेन, प्रदीप सेन, मोतीलाल, उमाकांत, रानू, रमेश, कैलाश, नाथूराम, बूटे, फेरनलाल, मनोहरलाल सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे ।