ललितपुर में अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार:बोले अधिवक्ताओं की मांगे नहीं गई तो 30 को करेंगे प्रदर्शन

ललितपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ललितपुर में मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नेमी कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

परिसर में की जमकर नारेबाजी

इस दौरान उन्होंने कचहरी परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह लोग आगामी समय में उग्र प्रदर्शन करेगें। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नेमी कुमार जैन ने कहा कि बार कांउसिलिंग द्वारा अधिवक्ता कल्याण के लिए मांगे भेजी गई थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोडक्शन बिल लाया जाये, इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर न्यायालय में जो भी भ्रष्टाचार है उसकी जांच उच्च स्तरीय कराई जाये, चाहे वह राज्य स्तर पर हो, चाहे उच्च न्यायालय स्तर पर हो।

कोर्ट फीस की भी समस्या

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट फीस की समस्या से भी उन्हें जूझना पड़ रहा है। कोर्ट फीस न होने के कारण कई नकले उन लोगों को नहीं मिल पा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मांग की है कि कोर्ट फीस की समस्या का समाधान किया जाये। ज्ञापन देने के दौरान महामंत्री राजीव कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष जयराम सिंह लोधी, उपाध्यक्ष भागीरथ कुशवाहा, श्रीबल्लभ करौलिया, नरेन्द्र सिंह चौहान, रामगोपाल अहिरवार सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...