कुएं से पानी लेने को लेकर चले लाठी-डंडे:दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल कराया

ललितपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ललितपुर में कुएं से पानी निकालने को लेकर अपने ही आपस में भिड़ गये। जिसके चलते दोनों पक्षों के दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। इधर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही है।

जाखलौन के परौंदा में रविवार की शाम कुएं से पानी लेने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष की घायल हुई 45 वर्षीय महिला शशि पत्नी राजू ने बताया कि वह शाम को अपने खेत पर स्थित कुएं से पानी फसल में देने के लिए इंजन चलाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान परिवार के चचेरे ससुर सुरेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह अपने भाई छोटू, मां जलधारा व पिता हाकिम सिंह के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंच गये और लाठी-डंडों से उसकी मारपीट कर दी। जिसके चलते उसके 80 वर्षीय ससुर ईश्वरी सिंह, पति राजू व 19 साल का पुत्र सेहत सहित वह घायल हो गई।

मारपीट में घायल महिलाएं अस्पताल में पहुंची।
मारपीट में घायल महिलाएं अस्पताल में पहुंची।

घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा
दूसरे पक्ष के सुरेन्द्र यादव ने बताया कि उसके कुएं से राजू यादव पानी ले रहा था। जब उसने मना किया तो राजू यादव उसका पुत्र सेहत व पत्नी शशि अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। जिससे उसका पिता हाकिम सिंह, भाई छोटू, मां जलधारा सहित वह घायल हो गया। दोनों पक्ष थाना जाखलौन पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष जाखलौन ने बताया कि ग्राम परौदा में कुएं से पानी लेने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों द्वारा दी गयी शिकायत पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।