ललितपुर के कस्बा बांसी में दो दिन पहले सोमवार शाम साइकिल हटाने को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद के बाद महिलाओं सहित 35 लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर हंगामा किया। एक रिटायर्ड शिक्षक और उसके बेटे की चप्पलों से पिटाई कर दी। नेशनल हाईवे पर जाम लगाने पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पांच नामजद सहित 30 की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
बांसी पुलिस चौकी इंचार्ज सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि हंगामा कर हाईवे पर जाम लगाने वाले कस्बा बांसी निवासी दिनेश कुशवाहा पुत्र पप्पू, राहुल पुत्र मुन्ना कुशवाहा, प्रकाश पुत्र सुरेश कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा और रग्गु कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया।
23 जनवरी सोमवार शाम कस्बा बांसी में दुकान के सामने साककिल हटाने को लेकर 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक जगदीश तिवारी को नारायन कुशवाहा ने धक्का दे दिया था, जिसके बाद लोगों ने नारायन के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद नारायन के परिजन सहित 40 से अधिक लोगों ने रिटायर्ड शिक्षक जगदीश तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की। महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगा। जगदीश तिवारी और उसके बेटे रिपोर्ट दर्ज कराने बांसी चौकी पहुंचे तो वहां नारायन की पत्नी व अन्य महिलाओं ने जगदीश तिवारी के पुत्र की पिटाई कर दी।
चौकी में कोई महिला कांस्टेबिल नहीं थी। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा चौकी इंचार्ज के सामने ही दूसरे पक्ष के साथ अभद्रता की। इसके बाद हंगामा कर रही महिला व उसके परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। चौकी इंचार्ज बांसी सुजीत कुमार मिश्रा ने नारायन कुशवाहा पुत्र हरदास कुशवाहा, डा. संजू कुशवाहा पुत्र खुशीलाल कुशवाहा, कपिल पुलैया पुत्र सीताराम और प्रकाश पुत्र जगन कुशवाहा समेत 30 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.