ललितपुर के बांसी में घर के सामने से साइकिल हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने एक रिटायर्ड शिक्षक को धक्का दे दिया। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। इस घटना से आक्रोशित रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक के 2 दर्जन से अधिक परिजनों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुसकर परिजनों की मारपीट करते हुए जमकर हंगामा किया।
जब पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर भी युवक के परिजन पहुंच गये। जहां पर उन्होंने चौकी के बाहर प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। किसी प्रकार पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया।
कस्बा बांसी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक जगदीश तिवारी पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित दुकान पर शाम को बैठे हुए थे। जब वह अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकल रहे थे कि दुकान के सामने खड़ी साईकिल की वजह से वह निकल नहीं पा रहे थे। जब उन्होंने साईकिल मालिक नारायन कुशवाहा से साइकिल हटाने के लिए कहा। जिसको लेकर नारायन कुशवाहा ने रिटायर्ड शिक्षक को धक्का दे मारा। जिससे वह पास में लगे हैंडपंप पर जा गिरे। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।
जब रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों को इसकी जानकरी लगी तो वह मौके पर पहुंच गये और उन्होंने नारायन कुशवाहा की पिटाई कर दी। जिसके बाद नारायन कुशवाहा के परिजन सहित 50 से अधिक लोग रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुस गये। जहां उन्होंने महिलाओं सहित परिजनों से मारपीट की। किसी प्रकार रिटायर्ड शिक्षक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी बांसी पहुंचे। जहां पर नारायन कुशवाहा के समर्थक भी पहुंच गये और उन्होंने पुलिस चौकी के सामने हंगामा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाम लगा दिया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। किसी प्रकार पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना जखौरा पहुंचे।
तहरीर आने पर होगी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि कस्बा बांसी में दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्ष थाना जखौरा पहुंचे हैं। तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.