बीकेटी में विधायक और बीडीओ ने गांव में लगाई चौपाल:'गांव की समस्या, गांव में समाधान' के तहत शिकायतों का किया गया निस्तारण

बख्शी का तालाब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला व खण्ड विकास अधिकारी बीकेटी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत गोधना व ढिलवासी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल को गांव की समस्या , गांव में समाधान नाम दिया गया था।

बख्शी का तालाब की ग्राम पंचायत गोधना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत ग्राम चौपाल में विधायक के अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान, सेक्टर प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत तथा ग्राम पंचायत के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

56 शिकायतों में 44 का हुआ निस्तारण

ग्राम पंचायत मानपुरलाला में 56 आवेदन / शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 44 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष 12 शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत ढिलवासी में भी विधायक व खण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान, सेक्टर प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत तथा ग्राम पंचायत के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

सार्वजनिक शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया

ग्राम पंचायत पारा में प्राप्त 73 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 22 शिकायतों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शेष 51 शिकायतों को तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि शायद ही 3 वर्षों में कोई व्यक्ति भूखा सोया हो। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के प्रति प्रतिबद्ध गरीबों मध्यम और उच्च वर्ग सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यदि किसी को आवास नहीं मिला तो हमे बताएं। सार्वजनिक शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...