गोमती नदी में वकील के लापता मुंशी अमन कुमार 20 वर्ष का शव उतराता मिला है। चौक पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मोर्चरी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने अमन के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज़ कराया था। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पुरानी सदर तहसील में भौगती प्रसाद परिवार के साथ रहते हैं। उनका सबसे छोटा बेटा अमन वकील के पास मुंशी था। भाई अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, अमन 17 जनवरी को गायब हो गया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा। घरवाले उसकी तलाश करते रहे। उसकी आखिरी लोकेशन गोलागंज मिली। सोमवार को उसका शव गोमती नदी में उतराता मिला। सूचना पर चौक पुलिस पहुंची। उसने कपड़ों से उसकी शिनाख्त अमन के रूप में की। मामले में वीरेंद्र ने एक परिवार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, अमन की मौत का कारण डूबना आया है।
वजीरगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था छेड़छाड़ का मुकदमा
अमन के खिलाफ चौक के घंटी वाली गली में रहने वाली एक युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि अमन ने संभवत: खुदकुशी की है। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.