लखनऊ में ढाबे पर खाना खाने के बाद लूट:बाइक से पीछा कर रहे दो युवकों को कार सवार दबंगों ने टक्कर मारी; ढाबा मालिक की मौत, साथी घायल

मोहनलालगंज (लखनऊ)3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में कार की टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। कार सवार युवक लूट के बाद भाग रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, हादसा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अहिमामऊ चौराहे पर हुआ है। दबंगों ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक ढाबे पर खाना खाने के बाद गल्ले में रखे हुए रुपए लूट कर भाग रहे थे। कार सवारों का पीछे करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

जिससे बाइक पर सवार ढाबा मालिक सैफ खान की मौत हो गई। वहीं ढाबा मालिक सैफ खान का साला लुकमान घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि बीती रात कार सवार तीन युवक खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे।

हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

खाना खाने के बाद भाग रहे थे दबंग
खाना खाने के बाद गल्ले में रखे रुपए लूटकर भाग गए। लूट की घटना के बाद ढाबा मालिक सैफ ने साले लुकमान के साथ बाइक से कार सवार आरोपियों का पीछा किया, तो दबंगों ने कार से बाइक में टक्कर मार दी बाइक में टक्कर लगने से सैफ की मौके पर ही मौत हो गई। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।