यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। रविवार को मुरादाबाद में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में एक परिवार के चार लोग मलबे में दब गए। हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं,आज लखनऊ में सुबह 8.30 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। 6 घंटे में ही रिकॉर्ड 29 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
लखनऊ के अलावा, अयोध्या, बाराबंकी, नोएड और ग्रेटर नोएडा में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। उधर, मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 39 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज और कल यानी 26 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है।
लखनऊ में जारी बारिश की तस्वीरें देखिए...
लखनऊ और प्रदेश में बारिश से जुड़े बड़े अपडेट्स
बिजली ने भी किया परेशान
बारिश के साथ बिजली भी कटने लगी है। गोमती नगर विस्तार सेक्टर छह, निराला नगर, इंदिरा नगर सेक्टर 14 , तकरोही, नीलमथा समेत कई इलाको में सुबह से बिजली का आना- जाना लगा रहा। 1912 में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि उनके यहां सुबह से बिजली कटौती को लेकर करीब 500 से ज्यादा फोन आ चुके है।
घर के अंदर सीवर का पानी
सुरेन्द्र नगर में घर के अंदर तक सीवर का पानी चला गया है। बारिश की वजह से यह दिक्कत हुई है। पूर्व्र पार्षद आरपी सिंह ने बताया कि इसको लेकर शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है।
11 जिलों में 228 गांव बाढ़ प्रभावित
प्रदेश में आपदा राहत आयुक्त के मुताबिक, यूपी के 11 जिलों में 228 गांव बाढ़ प्रभावित है। 24 घंटे में 17 ऐसे शहर हैं। जहां पर 120% तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें प्रमुख रूप से 4 शहर- चित्रकूट, देवरिया, एटा और औरैया हैं। प्रदेश में बारिश और बाढ़ की वजह से प्रभावित 44 जिलों में कुल 67 टीमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की लगाई गई हैं।
यूपी के 39 जिलों में येलो अलर्ट
7 जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां
प्रदेश के बदायूं, फतेहगढ़, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी और गोंडा में बहने वाली नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर पहुंच गया है। सिंचाई विभाग के मुताबिक, नदियों की जलकर बढ़ने का अनुमान बीते 7 दिनों में ज्यादा हुआ है।
मौसम विभाग ने जिन 39 शहरों के अलर्ट जारी किया है। इनमें गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात शामिल हैं।
इसके अलावा, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच बारिश की संभावना जताई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.