नए साल पर पूरा होगा घर का सपना:दीपावली पर लखनऊ में तैयार होंगे 4500 फ्लैट, प्रधानमंत्री आवास योजना में होगा पंजीकरण , नया साल में अपने घर में रहेंगे लोग

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नए साल तक एलडीए पूरा करेगा 4500 फ्लैट। - Dainik Bhaskar
नए साल तक एलडीए पूरा करेगा 4500 फ्लैट।

कम आय वर्ग वालों के घर का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है। एलडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के साढ़े चार हजार से ज्यादा आवास बनाने की तैयारी में लग गया है। आवंटियों के लिए दीवावली से इसका पंजीकरण भी शुरू कर दिया जाएगा। साढ़े छह लाख रुपए के इस फ्लैट में आवंटियों को महज चार लाख रुपए का भुगतान करना होगा। बाकी के ढ़ाई लाख रुपए सरकार की तरफ से एलडीए को दिया जाएगा। यह पैसा आंवटियों के लिए सब्सिडी होगा।

ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2022 से पहले करीब साढ़े चार हजार लोग अपने नए आवास में रहेंगे। दीपावली पर यह एलडीए की तरफ से सौगात होगी। पिछले दिनों एलडीए की बैठक में यह बातें तय है। इसमें बताया गया कि नवंबर में इस योजना को लांच किया जाएगा। एलडीए के बसंत कुंज में इसकी लांचिंग होगी। फ्लैट का क्षेत्रफल करीब 300 वर्ग फीट होगा। इससे उसके मूलभूत जरुरतों को पूरा किया जाएगा। इसमें एक कमरा, किचन और शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

धीमे काम पर फटकार
इससे पहले बसंत कुंज में होने वाले पुराने काम की गति धीमे होने पर एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश फटकार लगा चुके हैं। यहां करीब 800 आवास पहले से बन रहे है। काम करने वाली कंपनी को नोटिस देने के साथ 10 दिन में उसकी स्पीड को तेज करने को कहा गया था। इसकी वजह से यह परेशानी आ रही है। दलील है कि जहां जहां भी प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, वहां 30 नवंबर तक निर्माण पूरा करवा लिया जाए।

खबरें और भी हैं...