महिला आईपीएल में लखनऊ की टीम भी होगी। बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है। पांच टीम में एक लखनऊ की टीम होगी। बीसीसीआई इस साल महिला आईपीएल की शुरूआत करने जा रही है। महिला आईपीएल इस शुरू होने वाला है।
अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद की टीम को 1289 करोड़ रुपए में खरीदेगी। इसके अलावा मुंबई की टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को रिलायंस ग्रुप ने मुबंई ने 912.99 करोड़ रुपए मिलेगा। बेंगलुरु की टीम जिसका नाम रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसको 901 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। इसके अलावा दिल्ली की जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट टीम को 810 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। इसके अलावा लखनऊ की टीम सबसे सस्ती रही है। यहां कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने टीम 757 करोड़ रुपए में खरीदी है।
4669.99 करोड़ रुपए मिले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीमों को बेचने से काफी पैसा कमाया है। बोर्ड को इससे पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपए मिले हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके महिला इंडियन प्रीमियर लीग की जानकारी दी है। सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है, यह रिलायंस ग्रुप की कंपनी है। यानी इस बार महिला आईपीएल में फैन्स को अडानी ग्रुप और रिलायंस ग्रुप की टीमें आमने-सामने दिखेंगी।
पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?
1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु. 2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़ 3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़ 4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़ 5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.