• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Akali Dal's Alliance With BSP Again In Punjab Sukhbir Singh Badal Met Mayawati In Delhi; The Formula For The Assembly Elections Is Fixed In The Lok Sabha General Elections

अकाली दल का पंजाब में बसपा से फिर गठबंधन:दिल्ली में मायावती से मिले सुखबीर सिंह बादल; लोक सभा आम चुनाव में विधान सभा चुनाव का फार्मूले तय

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात दिल्ली स्थित आवास पर हूं। बसपा प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साथ हुई मुलाकात में पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया गया। मायावती ने कहा गठबंधन भरोसेमंद जिसकी ओर जनता की नजर फिर से है। मायावती से उनके दिल्ली निवास स्थान पर दोपहर भोज पर हुई। मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चाएं हुई। दोनों तरफ से यह कहा गया कि सौहार्द पूर्ण वातावरण के आगे की रणनीति में विस्तार से बातचीत की गई।

गठबंधन से दोनों दलों के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगेदोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व की मुलाकात में यह आम सहमति बनी कि पंजाब विधानसभा में चुनाव की तरह ही आगामी लोकसभा आम चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच पूरी एकता एकजुटता और समय हर हाल में बरकरार रखना जाएगा। विरोधियों के लाख षड्यंत्र और साजिश की कोशिश के बावजूद शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी गठबंधन चलेगा। दोनों दल गांव-गांव में मजबूत बनाकर वादाखिलाफी नहीं बल्कि पूरी तरीके से वादा निभाने वाली पंजाब की मनपसंद गठबंधन बनने का अपना प्रयास लगातार जारी रहेगा। जिससे आप पार्टी की सरकार, कांग्रेस एवं बीजेपी की वादाखिलाफी के चंगुल से लोगों को जल्द मुक्ति दिलाई जा सके।

बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट