10वीं पास के लिए रेलवे में 1785 पद:HCL में आज से करें अप्लाई, UPPSC में 2382 पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए यह साल उम्मीदों से भरा होगा। तमाम नौकरियां आपका इंतजार कर रही हैं। HCL ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए 54 पद निकाले हैं। आज से फॉर्म भरा जा सकता है। 10वीं पास युवाओं के लिए नेवल डॉक्यार्ड ने 275 पदों के लिए आज से ही फॉर्म मांगे हैं। 10वीं पास के ही लिए दक्षिण पूर्व रेलवे में 1785 एप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होगी।

इसके अलावा BSFC में 526 पदों की भर्ती के लिए आज तक ही आवेदन किया जा सकता है। दूसरी तरफ, UPPSC ने जिन 2382 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। उसकी भी लास्ट डेट आज ही है।

  • आइए सभी पांच नौकरियों के बारे में जानें। साथ ही आज का करेंट अफेयर्स पढ़ें।

ऊपर ग्राफिक्स में शामिल कोई भी भर्ती आपकी क्वालिफिकेशन से मैच करती है तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

साथ ही इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।