उत्तर प्रदेश में बीएड एंट्रेंस एग्जाम को लेकर उठापठक जारी है।6 अगस्त को प्रस्तावित इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा से दो दिन पूर्व मंगलवार को एलयू प्रशासन ने किन्ही कारणों से 2 जनपदों के 3 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है।नए केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही यह भी कहां गया है कि इन केंद्रों के सभी अभियर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जा चुकी है।
यह है बदले गए केंद्रों की सूची -
-कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा ब्लॉक ए आगरा रोड ,इटावा से बदलकर जनता महाविद्यालय (ब्लॉक ए),बकेवार इटावा
- कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा ब्लॉक बी आगरा रोड,इटावा से बदलकर जनता महाविद्यालय (ब्लॉक बी),बकेवार इटावा
-इलाहाबाद डिग्री कॉलेज - 58/46, क़ैदगंज रोड, कृष्ण नगर, क़ैदगंज, प्रयागराज से बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिन यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, छाथम लाइन्स,प्रयागराज
ई-मेल व एसएमएस से किया गया है सूचित -
परीक्षा नियंत्रक प्रो अमिता बाजपेयी के मुताबिक सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के द्वारा परीक्षा केंद्रों के इस परिवर्तन से अवगत करा दिया गया है।अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।इसके साथ ही प्रवेश-परीक्षा को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है।अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन, जिला-प्रशासन व लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर कोरोना से सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है।सभी अभ्यर्थियों को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बीएड 2021 - 23 में शामिल होने के निर्देश दिए गए है।
एक नज़र में बीएड -
5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे,यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी,
पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक होगी,
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी,
पहली शिफ्ट की परीक्षा में सामान्य ज्ञान तथा भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी व द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता व विषय संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी,
प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा.
प्रश्न पत्र में निगेटिव मार्किंग की जायेगी,
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.