कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार ने 10वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 से 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तक के लिए बंद कर दिया है। इस अवधि में छात्रों का वैक्सीनेशन होता रहेगा। टीका लगने पर छात्रों को दो दिन का अवकाश दिया जाएगा। इसके अलावा, किसी भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1000 से अधिक होने पर नाइट कर्फ्यू की अवधि को दो घंटे बढ़ाया जाएगा। यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं, शादी-समारोह में भी मेहमानों की संख्या सीमित हो जाएगी।
लेकिन, अभी चुनावी रैलियों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं आई है। रैलियां हर दिन हो रही हैं। इसे सीमित कैसे किया जाएगा और भीड़ का निर्धारित कैसे होगा? यह तय नहीं है। ऐसे में सरकार का आदेश लागू करना कठिन होगा।
नोएडा में नो मास्क, नो सामान का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही आईटी सेक्टर की कंपनियों को अपने कर्मचारियों से वर्क फॉर्म होम कराने को कहा गया है। यह आदेश नोएडा के डीएम ने जारी किया है।
दरअसल, यूपी में कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद मंगलवार को सीएम योगी ने कोरोना की कोर टीम-9 के अफसरों के साथ बैठक की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सीएम ने करीब 3 घंटे तक एक्सपर्ट्स के साथ कोरोना के मौजूदा हालत की समीक्षा की। इसके बाद केस बढ़ने के साथ ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स सिस्टम को लागू करने का फैसला किया गया। इसमें केस बढ़ने के साथ ही प्रतिबंध सख्त होते जाएंगे।
प्रदेश में अभी वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना केस पर नजर रखी जा रही है। अभी प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। अगर जरूरी हुआ तो आगे कोरोना की समीक्षा करके और कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा।
जिस जिले में 1000 एक्टिव केस होंगे, वहां यह नियम होंगे
RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाइए, तब संगम में डुबकी लगाइए
प्रयागराज में पिछली बार की तरह ही इस बार भी माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की RTPCR जांच अनिवार्य कर दी गई है। मेले में उन्हीं श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी जो मेले में आने के 48 घंटे पहले की RTPCR रिपोर्ट लाएंगे। कल्पवासियों के लिए भी यही व्यवस्था लागू होगी। यानी RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाइए, तब ही आप संगम में डुबकी लगा पाएंगे।
UP में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए केस मिले, कोरोना के भी 992 मरीज
यूपी में कोरोना विस्फोटक हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित आठ मरीज मिल चुके हैं। यानी अब प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है। अब तक उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। मंगलवार को लखनऊ में 8 व मेरठ में 5 ओमिक्रॉन के केस आएं।
वहीं, कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी दोगुनी हो गई है। मंगलवार को 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 992 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 3,173 तक पहुंच गए हैं। अकेले लखनऊ में 146 नए केस सामने आए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.