हस्तशिल्प महोत्सव में बच्चों ने दिए सोशल मैसेज:आध्यात्मिक गुरु श्री रामनिवास बोले- ऐसे महोत्सव हमारी संस्कृति को जोड़ने का काम करते हैं

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुरु श्री रामनिवास ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुरुआत की। - Dainik Bhaskar
गुरु श्री रामनिवास ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुरुआत की।

लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव के 10वें दिन लोग भारी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा के आध्यात्मिक गुरु श्री रामनिवास ने दीप प्रज्वलित कर करी। इसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई।

रामनिवास जी ने कहा, “लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव जैसे आयोजन हमारी संस्कृति को जोड़ने का काम करते है। यहां एक ही मंच पर संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए मैं आयोजकों का धन्यवाद करता हूं। इस तरह के महोत्सव देश को एकता की डोर में भी बांधने का काम करते है।

इस दौरान संकल्प सेवा संस्था ने स्लम के बच्चों द्वारा पानी की बचत, हरियाली की सुरक्षा, बच्चों को मोबाइल से दूर रखना और ट्रैफिक नियमों जैसे सामाजिक विषयों को लेकर वॉक कराया। सांस्कृतिक पंडाल में क्रेजी होपर्स ग्रुप ने अपनी जोशीले डांस से खूब तालियां बटोरी।

साथ ही विद्या नृत्यम फाउंडेशन के ग्रुप ने आध्यात्मिक प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके अलावा उड़ान डांस एकेडमी के बच्चों ने कई सांस्कृतिक नृत्यों की शानदार परफॉरमेंस दी। इस मौके पर महोत्सव के मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि “भीड़ की संख्या मे इजाफा देखते हुए आयोजक इसे 7 फ़रवरी के आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।