लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा गांव में भीम राव अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर शुक्रवार रात को दो पक्षों में कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। पुलिस के मूर्ति हटाने पर ग्रामीण भड़क गए। इसके बाद मूर्ति रखने वाले पक्ष ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। बवाल में 10 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिस कर्मियों को चोट आई है। वहीं पथराव में पुलिस की चार गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ऐहतियात के तौर पर पारा, दुबग्गा, काकोरी और मानकनगर थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने आंबेडकर मूर्ति हटवा कर थाने भेजी, तनाव
काकोरी निवासी अनिल कश्यप ने बताया कि अंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर शुक्रवार सुबह हुआ मामूली विवाद रात दस बजे के करीब हिंसक हो गया। इसी बीच कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ग्रामीण प्रतिमा हटाने को राजी हो गए, लेकिन कुछ लोगों ने विवाद फिर शुरू कर दिया। इसके चलते पुलिस के अंबेडकर प्रतिमा हटाते ही कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
10 से ज्यादा लोग को हिरासत में
एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह ने पुलिस बल की मदद से प्रतिमा को हटाकर थाने भिजवा दिया। साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी। इस दौरान 10 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है।
14 बीघा जमीन पर प्रतिमा रखने को लेकर हुआ था विवाद
काकोरी के बेहटा गांव में 14 बीघा जमीन पर आंबेडकर की प्रतिमा रखे जाने को लेकर विवाद हुआ था। बेहटा गांव के अनिल कश्यप ने शुक्रवार सुबह काकोरी थाने पर सूचना दी थी कि गुरुवार रात को कुछ लोग 14 बीघा जमीन पर बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा रख गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के कुलदीप, करन रैदास, बलकरन का आरोप था कि यह जमीन सरकारी है। इस पर दूसरा पक्ष गलत तरीके से अपना कब्जा बताता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.