रामलीला मैदान में विजय दशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को पूरे प्रोटोकॉल के साथ मनाया गया। ऐशबाग रामलीला समिति मैदान में 121 फिट की जगह 80 फीट के रावण के पुतला का दहन हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन गोपाल मौजूद रहे। आम जनता ने रावण दहन का कार्यक्रम रात 8 बजे से ऐशबाग रामलीला ग्राउंड की वेबसाइट www.aishbaghramleela.org पर देखा।
रामलीला मैदान के अलावा इन स्थानों पर हुआ संकेतिक रावण दहन
कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले नहीं जलेंगे
श्री राम लीला समिति के सचिव पं. आदित्य द्विवेदी बताया कि कोरोना के कारण सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम कराया जाएगा। इस बार कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले नहीं जलाए गए। दर्शकों ने रावण दहन का कार्यक्रम श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के फेसबुक और यू–टयूब पर ऑनलाइन देखा। समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार रावण के पुतले का कद 121 फिट से घटाकर मात्र 80 फीट था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.