• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Coronavirus Omicron Cases UP LIVE Update 10 January 2022; Ghaziabad Meerut Noida Kanpur Varanasi Lucknow Varanasi Prayagraj| Coronavirus Outbreak | UP NCR COVID Vaccination Uttar Pradesh News

यूपी में पिछले लॉकडाउन से बुरे हाल:आज 16 हजार नए संक्रमित मिले, एक्टिव मामले 84 हजार पार, पिछली बार 80 हजार केस पर लगा था कंप्लीट लॉकडाउन

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 16 हजार नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 84,440 हो गई है। इनमें 82,412 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 1.88% है। राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने की दर 94% है।

उधर, आज लखनऊ में सबसे ज्यादा 22,09 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12195 हो गई है। खास बात यह है कि लखनऊ में महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। आज जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उनमें 1392 पुरुष और 789 महिलाएं हैं।

महज 6 दिन में 70 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं। पिछली वेव में 80 हजार केस पर कंपलीट लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसी रफ्तार से यदि कोरोना बढ़ा तो 1 सप्ताह के भीतर डेढ़ लाख सक्रिय केस होंगे।यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग अगर सख्त नहीं हुआ तो तीसरी लहर ज्यादा भयानक होगी। कहीं चुनाव कोरोना का सुपर स्प्रेडर न बन जाए।

देखिए किस शहर में कितने संक्रमित

शहरनए केसकुल केस
लखनऊ220912195
गौतमबुद्ध नगर181711941
गाजियाबाद188710688
मेरठ12037624
वाराणसी6663600
आगरा7813203
मुरादाबाद5312793
कानपुर4222121
प्रयागराज4332073
मथुरा3021980
गोरखपुर3471929
मुजफ्फरनगर3801469

सेलेक्टिव सैंपल की ही जीनोम सीक्वेंसिंग
यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब स्वास्थ्य विभाग का फोकस जीनोम सीक्वेंसिंग से हट रहा है। प्रदेश में 90 फीसदी मामले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित बताएं जा रहे हैं। बदली हुई रणनीति के तहत अब केवल ज्यादा गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों के सैंपल ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

स्वास्थ्य महकमे के बड़े अफसरों की माने तो कोरोना की इस बेकाबू रफ्तार के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट ही है। इससे पूर्व कोरोना के सभी पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की बात कही गई थी। हालांकि, कोरोना संक्रमण की रफ्तार इस कदर बढ़ी की सभी सैंपल की सीक्वेंसिंग नही हो पाई थी।

लखनऊ में आज यहां मिले इतने नए केस

क्षेत्रनए केस
अलीगंज397
चिनहट385
इंदिरा नगर246
आलमबाग213
सिल्वर जुबली178
सरोजनी नगर139
टुड़ियागंज137
रेड क्रास98
ऐशबाग78
एनके रोड63
बीकेटी36

मरीजों में अब डेल्टा वैरिएंट को ओमिक्रॉन रिप्लेस कर चुका
कोविड मैनेजमेंट के यूपी नोडल अफसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में ज्यादातर पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो रही है। यही कारण है कि अब सभी संक्रमितों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के जरूरत नही है। केवल ऐसे ही मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी जो ज्यादा गंभीर हैं।

जीनोम सीक्वेंसिंग में गहराई से सैंपल की जांच होती है और इस अत्यंत सूक्ष्म परीक्षण को पूरा करने में कई दिन लगते है। तेजी से बढ़ रहे केस का ट्रेंड समझ में आ गया है। अब फोकस इसके बचाव और ट्रीटमेंट पर रहेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों में अब डेल्टा वैरिएंट को ओमिक्रॉन रिप्लेस कर चुका है।

गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में दस हजार से ज्यादा एक्टिव केस
शुक्रवार को 16 जिलों में हजार से ऊपर एक्टिव केस हो गए। इनमें से गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में दस हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हजार के पार हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...