लखनऊ बिल्डिंग हादसे के आस-पास की बिल्डिंग खाली होंगी:आलया बिल्डिंग गिरने से नजदीक के मकानों में आई दरारें; मलबा हटाने से ही परखी जाएगी सुरक्षा

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आलया अपार्टमेंट के आस-पास की बिल्डिंग खाली कराई जाएगी। इसको लेकर अभियान तेज की दिया गया है। LDA और नगर निगम इसको लेकर संयुक्त अभियान चलाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि खाली कराने की पीछे 2 बड़ी वजह हैं। इसमें 1 वजह बिल्डिंग के गिरने से करीब के 2 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में उसको खाली कराने के बाद उसकी जांच होगी। जब पूरी तरह से वो सुरक्षित बताए जाएंगे, तभी लोगों के रहने की अनुमति दी जाएगी।

LDA VC वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभी आस-पास के अपार्टमेंट और बिल्डिंग को खाली कराने के लिए अभियान तेज किया जा रहा है। ये प्रयास भविष्य में बड़ा हादसा रोकने के लिए किया जा रहा है।

इस अभियान में करीब 50 परिवार हटाए जाएंगे
LDA और नगर निगम की टीम पर मलबा हटाने की जिम्मेदारी है। रेस्क्यू खत्म होने के बाद मलबा हटाने का काम किया जाएगा। इस दौरान मलबा में कई सिलेंडर और बाकी ऐसे सामान दबे हैं, जिससे हादसा होने की संभावना है। इसको देखते हुए पास के बड़े अपार्टमेंट से भी लोगों को हटाया जा रहा है। इस दौरान आस-पास के करीब 50 परिवार को हटाया जा सकता है। इसमें एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले 20 से ज्यादा परिवार शामिल है।

इस हादसा में अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। बिल्डिंग में 5 मंजिला इमारत का मलबा दबा है।