प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात संबंधित समस्याओं को निस्तारण के लिए अधिकारियों से लेकर उससे जुड़े जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के सीयूजी नंबर जारी हुए हैं। डीसीपी यातायात के मुताबिक शहर में कहीं भी किसी प्रकार की यातायात पुलिस विभाग से जुड़ी समस्या के लिए इन नंबर पर कोई भी फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। यह नंबर शहर में रोज सुबह से रात तक जाम, पार्किंग और वाहनों के चालान को लेकर पुलिस व क्रेन संचालकों से होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जारी किए गए है।
पुलिस उपायुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि कई लोगों से शिकायत आ रही है कि चौराहों पर कुछ लोगों की लापरवाही से जाम की स्थित बन रही हैं। कई जगह गलत पार्किंग और अवैध कब्जे से बाजारों में आने जाने की दिक्कत होती है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र के हिसाब से पुलिस अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। समस्या के हिसाब से पीड़ित व आम नागरिक अपनी शिकायत व सुझाव दर्ज करा सकता है।
इन नंबर पर करें शिकायत
क्रेन लिफ्टिंग से सम्बन्धित सूचना इन नंबर पर दें
6389304242 व 6389304141
शहर में इन प्रमुख चौराहों पर सुबह-शाम लगता है जाम
शहर में इन चौराहों पर सुबह नौ बजे से 11 बजे और शाम को पांच से आठ बजे के बीच जाम की स्थित रहती है। इसमें हजरतगंज चौराहा, चारबाग, दुबग्गा, कमता चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, जगरानी तिराहा, आईटी चौराहा, कैसरबाग बस स्टाप, आलमबाग नहरिया, डालीगंज पुल, आमीनाबाद चौराहा, बांस मंडी, नक्खास, चिनहट चौराहा।
रात में भारी वाहन निकलने से इन रास्तों पर लगता है जाम
रात में भारी वाहन निकलने से लखनऊ शहर के 14 प्रमुख चौराहों पर जाम लगता है। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद पथ कानपुर रोड, दुबग्गा तिराहा, मुंशी पुलिया, आईआईएम भिठौली तिराहा, जुनाबगंज तिराहा, अहिमा मऊ अंडरपास, पॉलीटेक्निक चौराहा, हजरतगंज चौराहा, खुर्रमनगर चौराहा, टेढ़ी पुलिया, कमता, बारहबिरवा व नादरगंज हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.