• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Dayashankar Singh Will Contest From Ballia, The Seat Is Yet To Be Announced, Wife Swati Had Come Into The Discussion After Claiming The Sarojininagar Seat...

दयाशंकर सिंह बलिया से लड़ेंगे चुनाव:सीट का ऐलान होना बाकी, पत्नी स्वाति की सरोजनीनगर सीट पर दावेदारी कर चर्चा में आए थे

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा सीट पर अपनी पत्नी के खिलाफ दावेदारी कर चर्चाओं में आए भाजपा नेता दयाशंकर सिंह का बलिया का टिकट कंफर्म हो गया है। आज सरोजनीगर विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा ने इसका खुलासा किया। दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी दयाशंकर सिंह को बलिया से चुनाव लड़ाएगी।

बलिया के रहने वाले दयाशंकर सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नही हुआ है। पार्टी ने जिले की 7 सीटों में से 4 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बाकी बचे तीन सीटों में से कौन सी सीट दयाशंकर सिंह को मिलेगी, इस पर सस्पेंस बाकी है।

बलिया नगर या बैरिया सीट से हो सकती है उम्मीदवारी
बलिया नगर या बैरिया सीट से हो सकती है उम्मीदवारी

बलिया नगर या बैरिया सीट से हो सकती है उम्मीदवारी

बलिया की बची हुई तीन सीटों में से दो अहम सीट है, जिस पर दयाशंकर सिंह को चुनाव लड़ाया जा सकता है। खबर है कि दयाशंकर बलिया के बैरिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते है। यह सीट फिलहाल भाजपा के खाते में है और .सुरेंद्र सिंह यहां से विधायक है। दूसरी सीट बलिया नगर की है।आनंद स्वरुप शुक्ला यहां से विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री है। अब देखना है कि पार्टी इन दोनों में से किसका टिकट काट कर दयाशंकर को उम्मीदवार बनाएगी।

पत्नी की सीट पर दावेदार थे दयाशंकर
दयाशंकर सिंह लखनऊ के सरोजनीनर विधानसभा सीट पर लागातार दावेदरी कर रहे थे। इलाके में बैनर पोस्टर तक लगा दिया था। यह सीट इनकी पत्नी और सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का था। कहा गया कि पति-पत्नी की लड़ाई में यह सीट राजेश्वर सिंह को मिल गई। स्वाति सिंह फिलहाल किसी भी सीट पर अब दावा नही कर रही, लेकिन दयाशंकर अभी भी टिकट की तलाश में है।

स्वाति की सीट पर थी दावेदारी
स्वाति की सीट पर थी दावेदारी

खबर है कि पार्टी के तमाम बड़े नेता दयाशंकर सिंह को चुनाव लड़ाने के लिए तैयार है, लिहाजा उन्हें बलिया के किसी सीट से लड़ाया जा सकता है। हालांकि पार्टी ने अभी तक लिस्ट जारी कर औपचारिक घोषणा नही की है।