उच्च शिक्षा विभाग के 75 शिक्षक सम्मानित:लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजन, शिक्षकों को सम्मानित करेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
शिक्षक दिवस - सम्मानित होंगे उच्च शिक्षा विभाग में 75 शिक्षक - Dainik Bhaskar
शिक्षक दिवस - सम्मानित होंगे उच्च शिक्षा विभाग में 75 शिक्षक

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।राजधानी लखनऊ में दोपहर बाद उच्च शिक्षा विभाग 75 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में 75 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार भी मौजूद रहेंगे।इससे पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में भी डिप्टी सीएम ने 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही 2019 में राज्य अध्यापक पुरुस्कार विजेता व 2019 के ही मुख्यमंत्री पुरुस्कार विजेता शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...