यूपी में पहली बार हो रही बार हो रही डीजी कॉन्फ्रेंस के लिए PM नरेंद्र मोदी लखनऊ में 2 दिन का रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी झांसी से रात करीब 8:45 पर अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए सीधे राजभवन पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक 19 नवंबर की रात राजभवन के अलावा PM का कहीं और जाने का कार्यक्रम नहीं है। 20 नवंबर की सुबह करीब सवा 9 बजे मोदी डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
शाम के 7 बजे तक पीएम डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे। इसके बाद वह 7:15 से 7:45 तक राजभवन में रहेंगे। यह उनका रिजर्व समय है। रात करीब 8 बजे पीएम डिनर के लिए दोबारा पुलिस मुख्यालय आएंगे, जहां वे नौ 9 रुकेंगे। इसके बाद फिर रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।
डीजी कॉन्फ्रेंस के बहाने बताएंगे UP की अहमियत
पीएम का कार्यक्रम तो सरकारी है, लेकिन इसका बड़ा मकसद चुनावी भी है। करीब 4 साल बाद लगातार तीन दिन यूपी में रहेंगे। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान 3 दिन तक वाराणसी में रुके रहे। उसका बड़ा चुनावी असर भी हुआ था। अब एक बार फिर यूपी चुनाव से पहले PM लखनऊ में दो रातें बिताएंगे।
राजनीति विश्लेषक रतनमणी लाल का कहना है कि यूपी में चुनाव कुछ ही महीनों में होने है, लिहाजा जितने भी कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों में हुए है और जो होने वाले है उन सबको चुनाव से जोड़ा जाएगा। मान लीजिए डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन है। डिफेंस कॉरिडोर पिछले साल के बजट में एनाउंस हुआ था, लेकिन उसकी लॉचिंग अब नवंबर में हो रही है। यह पहले हो सकता था, लेकिन अब किया जा रहा है। इसी तरह डीजी कान्फ्रेंस देश के किसी भी राज्य में हो सकता था, लेकिन यूपी में किया जा रहा है,जिससे की उत्तर-प्रदेश फिर लाइमलाइट में आ जाए।
डबल इंजन की सरकार के फायदे बताने की कोशिश करेंगे PM
पिछले 1 साल में जितने भी कार्यक्रम हो रहें है,वो सब भले पहले से ही तय हो, लेकिन आज की तारीख में उन सभी कार्यक्रमों को चुनाव से जोड़ कर देखा जाएगा। डीजी कान्फ्रेंस से पहले भी राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रमों का आयोजन यूपी में हुआ है। आयुष्मान मेडिकल स्कीम का अनाउंसमैंट, जीएसटी काउंसिल की बैठक, अर्बन कांक्लेव लखनऊ में हुआ।
भाजपा सुर्खियों में और विपक्ष खामोशी में
चुनाव से पहले सरकार ऐसी सरकारी कार्यक्रमों के जरिए यूपी की जनता को भी एक मैसेज देना चाहती है। पीएम का लगातार यूपी का दौरा करना। यूपी कि जनता को बड़ी योजना और परियोजनाओं की सौगात देकर सुर्खियों में रहना भी एक मकसद है। पिछले 2 महीने में ही पीएम का यह 5वां दौरा है। इससे विपक्ष चर्चाओं में नहीं आ पा रहा। इससे लगातार लोगों के बीच भाजपा चर्चा में रहती है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा लखनऊ में होना, यूपी के महत्व को बढ़ाकर दिखाने की कोशिश है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.