यूपी के शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने तबादले हुए है।माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा जारी किए गए आदेश में 29 डीआईओएस लेवल के अधिकारियों की तैनाती स्थल में फेरबदल के अलावा 09 जेडी स्तर के अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है।इसके अलावा 07 अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन में भेजा जाएगा।नवप्रोन्नत डायट प्रवक्ता मिर्जापुर देवेन्द्र स्वरूप, बीएसए कन्नौज कमलेश कुमार, डायट कानपुर देहात के अरुण कुमार, सहारनपुर जीआईसी के प्रधानाचार्य महावीर सिंह, डीआईओएस बदायूं राम मूरत, एडी शिक्षा निदेशालय प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी और एडी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अनिल कुमार मिश्र को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर रखा गया है।
आराधना शुक्ला ने जारी किए आदेश -
अपर मुख्य सचिव ने तबादले का आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें, अवकाश लेने, कार्यभार ग्रहण न करने या फिर अफसरों को रिलीव न करने को अनुशासनहीनता मानी जाएगी और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इनको मिली यहां तैनाती -
डा चंद्रपाल को डीआईओएस-बहराइच,राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को डीआईओएस-उन्नाव, सर्वेश कुमार को डीआईओएस-2 मेरठ, रवीन्द्र सिंह को डीआईओएस-बागपत,राकेश कुमार को डीआईओएस-अयोध्या, विजय प्रकाश सिंह को डीआईओएस-चंदौली, विनोद राय को डीआईओएस-वाराणसी, रविदत्त को डीआईओएस-सहारनपुर, प्रदीप कुमार द्विवेदी को डीआईओएस- गाजियाबाद,अरुण कुमार दुबे को डीआईओएस-मुरादाबाद, प्रवीण कुमार मिश्र को डीआईओएस-2 आगरा,उदय प्रकाश मिश्र को डीआईओएस-अम्बेडकरनगर, मनमोहन शर्मा को डीआईओएस,कुशीनगर,रवीन्द्र सिंह को डीआईओएस श्रावस्ती, नंद लाल गुप्ता को डीआईओएस, भदोही,रविशंकर को डीआईओएस, सोनभद्र,ओम प्रकाश को डीआईओएस, पीलीभीत,नंद कुमार को एडी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ, संतोष कुमार मिश्र को डीआईओएस, कौशाम्बी,डा प्रवेश कुमार को डीआईओएस, बदायूं,सतेन्द्र कुमार सिंह को एडी-शिक्षा संस्थान, प्रयागराज, चंद्रशेखर मालवीय को डीआईओएस, औरैया,मदन पाल सिंह को एडी(अर्थ व बीमा), निदेशालय, प्रयागराज,ओंकार राणा को डीआईओएस, रायबरेली,मुनेश कुमार को डीआईओएस,रामपुर,विनोद कुमार को डीआईओएस-2, सहारनपुर,संत प्रकाश को डीआईओस-2, मुरादाबाद,ईश्वर प्रसाद को एडी, शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज और दिनेश कुमार सिंह राठौर को डीआईओएस-2 लखनऊ बनाया गया।
यहां हुई जेडी की तैनाती -
वही अरविंद कुमार को मण्डलीय जेडी, बस्ती मंडल,मनोज कुमार द्विवेदी को प्रभारी जेडी, मुरादाबाद मंडल,डॉ प्रदीप कुमार को प्रभारी जेडी, वाराणसी मंडल,अजय कुमार द्विवेदी को जेडी, बरेली मंडल,ओंकार शुक्ला डीडी को प्रभारी जेडी, मेरठ,विनय कुमार गिल अपर सचिव, यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज,आनंदकर पाण्डेय - डीडी, अयोध्या मंडल,प्रमोद कुमार, को डीडी, वाराणसी मंडल,छेदी लाल चौरसिया को डीडी, संस्कृत, प्रयागराज भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.