SR स्कूल में पुलिस ने क्राइम सीन दोहराया:परिजनों की मौजूदगी में खंगाले साक्ष्य; एक दिन पहले खून के छींटे वाली मिली थी जींस

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बीकेटी थाना पहुंचकर पिता ने दर्ज कराए अपने बयान।

एसआर स्कूल में 8वीं की छात्रा की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया। मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर और डीसीपी उत्तरी से की। इसके बाद गुरुवार को बीकेटी थाना पुलिस ने काॅलेज पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया। इस दौरान परिजनों के अलावा किसी को भी अंदर नहीं आने दिया। वहीं, परिजनों से छात्रा की जींस को कब्जे में ले लिया, जिस पर खून के छींटे थे।

देर रात थाने पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को दर्ज कराए बयान

स्कूल में प्रिया का संदिग्ध हालात में मिला था शव।
स्कूल में प्रिया का संदिग्ध हालात में मिला था शव।

जालौन निवासी जसराम राठौर की 13 साल की बेटी प्रिया एसआर स्कूल से पढ़ाई कर रही थी। 20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार रात परिजनों ने खून से सनी जींस पुलिस को सौंपी। साथ ही थाने पर पहुंचकर बयान दर्ज कराए। पिता जसराम ने विवेचक को घटना से जुड़े सभी तथ्य के विषय में जानकारी दी। साथ ही घटना को लेकर उठने वाले सवाल भी नोट कराए।

पिता ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर बोला बेटी की हुई हत्या
पिता जसराम ने पुलिस कमिश्नर से पूरी घटना को बताने के साथ कहा कि पुलिस जांच में हीलाहवाली कर रही है। करीब दो हफ्ते होने जा रहे पुलिस अभी तक यह नहीं तय कर पाई है कि बेटी की मौत हादसा है या हत्या। विवेचक सिर्फ जांच का हवाला दे रहे हैं। जसराम ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या हुई। स्कूल प्रबंधन ने झूठ पर झूठ बोले। कई बार बयान बदले, इससे बड़ी साजिश की आशंका लगती है।