• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Five storey Building Collapses In Lucknow Efforts Continue To Rescue Five People Trapped In The Basement; DGP Said – Oxygen Is Being Given To All Those Trapped Below

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरी-5 लोग फंसे:ऑक्सीजन सपोर्ट दे रहे, फोन पर भी बात की; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रेस्क्यू ऑपरेशन की ये तस्वीरें, सुबह 5.58 बजे की है। देखा जा सकता है कि रेस्क्यू किया जा रहा है। - Dainik Bhaskar
रेस्क्यू ऑपरेशन की ये तस्वीरें, सुबह 5.58 बजे की है। देखा जा सकता है कि रेस्क्यू किया जा रहा है।

लखनऊ के हजरतगंज स्थित 5 मंजिला अलाया बिल्डिंग मंगलवार शाम गिर गई। मलबे में 3 लोग दबे हैं। इनमें 2 महिलाएं हैं। 12 घंटे से इन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन जारी है। NDRF के साथ आर्मी टीम रेस्क्यू में जुटी हैं।

हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। DGP डीएस चौहान के अनुसार अभी तक कि 12 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है। करीब 5 लोग अभी भी बिल्डिंग के बेसमेंट में फंसे होने की आशंका है। उनको लगातार ऑक्सीजन देने का प्रयास हो रहा है। इनसे फोन पर भी बात की गई है।

पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया
डीजीपी ने बताया कि अभी तक कि किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी की सूचना नहीं है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिया है। बिल्डिंग उन्हीं की है।

ग्राउंड फ्लोर की दीवारों को काटने से पहले उसके ऊपर जमा मलबे को हटाया जा रहा है।
ग्राउंड फ्लोर की दीवारों को काटने से पहले उसके ऊपर जमा मलबे को हटाया जा रहा है।
अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन दिए जाने के लिए 2 यूनिट सिलेंडर मंगाए गए हैं।
अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन दिए जाने के लिए 2 यूनिट सिलेंडर मंगाए गए हैं।

छत में ड्रिल करके 12 लोगों को रेस्क्यू किया

रेस्क्यू टीम ने अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर की 2 छतों को ड्रिल मशीन से काटा और 12 लोगों को बाहर निकाला है। डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन दिए जाने के लिए 2 यूनिट सिलेंडर मंगाए गए हैं। 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर मौजूद थीं। बिल्डिंग के अंदर रह रहे परिवार के परिजन मौके पर मौजूद हैं।

डीजीपी ने कहा-3 लेयर क्लियर हुई, चौथी को तोड़ा जा रहा

डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि 3 लेयर क्लियर हो गई है। चौथी लेयर को तोड़ा जा रहा है। इसमें ड्रिल कर दिया गया है। और ऑक्सीजन को नीचे पहुंचाया जा रहा है। अंदर 5 लोगों के होने का अंदाजा है। वहीं अंदर मौजूद 2 लोगों से हम संपर्क में हैं उनसे बात हो रही है और वही लोग बाकी 3 लोगों के संपर्क में है।

पांचों लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। चौथी लेयर को काटने के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी कि नीचे की कैसी स्थिति है।

डीजीपी ने कहा कि सपा सरकार के मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश की बिल्डिंग है।
डीजीपी ने कहा कि सपा सरकार के मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश की बिल्डिंग है।

सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे की बिल्डिंग
सपा सरकार के मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश की बिल्डिंग है। उनका प्लॉट है। वो मालिक हैं। जिस बिल्डर ने बनाया है। उसका नाम यजदान है। हम लोग इन्वेस्टिगेशन करेंगे और उसी के आधार पर एक्शन लेंगे। लेकिन बख्शा किसी को नहीं जाएगा। अभी तक किसी की कोई अरेस्टिंग नहीं हुई है। हम लोग अभी जांच पड़ताल कर रहे हैं।