गंदगी और कॉम्पेक्टर खराब होने की शिकायत पर मेयर संयुक्ता भाटिया रविवार को लखनऊ के सीतापुर रोड पहुंचीं। सेक्टर- ए स्थित पलटन छावनी का दौरा किया। इस दौरान शहर में कई जगह गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। मेयर ने पाया कि कूड़े का ढेर पूरी सड़क पर फैला है। कूड़ा कॉम्पेक्टर में न डालकर बाहर फेंका जा रहा।
इसके बाद मेयर ने जोनल अधिकारी और सेनेटरी इंस्पेक्टर को फोन कर तत्काल गंदगी हटाने का निर्देश दिया। सेनेटरी इंस्पेक्टर को चेतावनी दी, कि दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मेयर के साथ स्थानीय पार्षद रूपाली गुप्ता सहित स्थानीय लोग रहे।
कूड़े का हर वक्त लगा रहता अंबार नगर निगम ने एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में कॉम्पेक्टर खराब होने लगे हैं। इसकी वजह से कूड़ा सड़क पर फैल जाता है। बारिश के दिनों में इससे बदबू के साथ बीमारी फैलने का भी खतरा है। मेयर संयुक्ता भाटिया ने इस मामले में सभी जगह चेकिंग करने का आदेश दिया है। मेयर ने बताया कि आगे भी इस तरह से औचक निरीक्षण किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.