'नई ऊंचाइयों को छू रहे भारत-जर्मनी संबंध':सीएम योगी से मिले जर्मनी के राजदूत; कहा- हम मेट्रो प्रोजेक्ट में सहयोग करेंगे

लखनऊ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यूपी के मुख्तमंत्री से जर्मन राजदूत ने की शिष्टाचार भेंट। - Dainik Bhaskar
यूपी के मुख्तमंत्री से जर्मन राजदूत ने की शिष्टाचार भेंट।

CM योगी आदित्यनाथ से सोमवार को जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने भेंट की। उन्होंने UP में मेट्रो परियोजनाओं में सहयोग करने की बात कही। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में भारत-जर्मनी संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। वैश्विक उद्योग जगत के लिए उत्तर प्रदेश में बड़ी संभावनाएं है। जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि जर्मनी का उद्योग जगत यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदारी को तैयार हैं।

यूपी में जर्मनी के लिए व्यापार के बड़े अवसर

योगी आदित्यनाथ से जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने यूपी में निवेश को लेकर की चर्चा।
योगी आदित्यनाथ से जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने यूपी में निवेश को लेकर की चर्चा।

सीएम योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। सीएम ने कहा कि हमारे पास सबसे बड़ा एमएसएमई बेस है। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। जर्मनी की तकनीक और इनोवेटिव नीतियां इनके विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हो सकती हैं। हम इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। साथ ही कहा कि यूपी स्थापित हो रहा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर जर्मनी के लिए निवेश के अवसरों से भरा हुआ है। हमारे पास विशाल भूमि है, पर्याप्त मानव संसाधन है।

रक्षा में निवेश के लिए जर्मनी के लिए यूपी अच्छा मंच
हम रक्षा उत्पादन की इच्छुक निवेशक कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। जर्मनी के लिए यह अच्छा मंच है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश के लिए विचार किया जाना चाहिए। जर्मन राजदूत ने यूपी में नदी पुनर्जीवन, पौधारोपण और सिंगल यूज पॉलीथिन पर रोक के प्रयासों को की सराहना की। उन्होंने कहा कि जर्मनी और भारत के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं। वैज्ञानिक और सामाजिक विनिमय, जलवायु,पर्यावरण, सतत विकास और ऊर्जा जैसे अनेक क्षेत्रों में हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे, वॉटर वे और मेट्रो सहित परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

यूपी के विश्वविद्यालयों को मिलेगा इंडो-जर्मन साइंटिफिक काउंसिल का साथ
उत्तर प्रदेश के शैक्षिक परिदृश्य की सराहना करते हुए जर्मन राजदूत ने कहा कि वर्तमान में आईआईटी कानपुर और एमएमएमयूटी गोरखपुर के साथ जर्मनी के संस्थान शोध, अनुसंधान और प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं। इंडो-जर्मन साइंटिस्ट काउंसिल, उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ कार्य करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। निकट भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
राजदूत फिलिप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं। आगामी फरवरी में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जर्मनी के अनेक उद्योग समूह उत्तर प्रदेश आने को इच्छुक हैं। यह समिट दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करने वाला होगा।