यूपी में गणतंत्र दिवस जश्न की 30 तस्वीरें:लखनऊ में हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल, गणतंत्र दिवस परेड में दिखा भीष्मा 90 टैंक
उत्तर प्रदेश में आज 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। विधानसभा पर सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया। CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। यूपी में गणतंत्र दिवस के जश्न की तस्वीरें...
- पहले लखनऊ में विधानसभा के सामने की तस्वीरें...
लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी निकाली गई।
विधानसभा के सामने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान फायर विभाग ने झांकी निकाली।
स्मार्ट क्लास को लेकर नगर निगम की झांकी निकाली गई।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश होम गार्ड दल ने अपना करतब दिखाया।
विधानसभा के सामने कार्यक्रम के दौरान झांकियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
विधानसभा के सामने गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होते ही हजरतगंज में जाम लगा।
तस्वीर विधानसभा के सामने की है। यह भीष्मा 90 टैंक है जो 5 किलोमीटर तक मार करता है।
विधानसभा के सामने युद्ध टैंक और आधुनिक मशीन गन से लैस सेना के वाहनों का प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी ATS के जवानों ने मार्च निकाला।
विधानसभा के सामने कार्यक्रम के दौरान UP पुलिस के जवानों ने मार्च किया।
सिख रेजीमेंट के जवानों ने मार्च किया।
यूपी ATS के जवानों ने मार्च किया।
यूपी होमगार्ड के जवानों ने मार्च किया।
कानपुर रोड CMS स्कूल की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया।
लखनऊ पब्लिक कॉलेज की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया।
इरम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया।
सेंट जोसेफ कॉलेज के बच्चों ने राजस्थानी गाने पर डांस किया।
CMS के बच्चों ने देशभक्ति गाने पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
- यूपी के अन्य शहरों में गणतंत्र दिवस का जश्न:-
74वें रिपब्लिक डे पर वाराणसी के महेशपुर में हिंदू कॉन्वेंट स्कूल में करतब दिखाते बच्चे।
वाराणसी के स्कूलों में भारत माता के रूप में बच्चों ने नृत्य पर प्रस्तुति दी।
वाराणसी में गणतंत्र दिवस पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गाने पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
ये तस्वीर मुरादाबाद की है। देशभक्ति के रंग में बच्चे रंगे दिखे।
NDRF की आठवीं बटालियन गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बच्चों को तिरंगे, मिठाई के पैकेट्स देते अधिकारी व जवान।
पुलिस लाइन बरेली में गणतंत्र दिवस पर बनाई गई रंगोली।
नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी द्वारा फहराया गया झंडा।
आजमगढ़ पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु और एसपी अनुराग आर्य।
गणतंत्र दिवस पर BHU के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने मालवीय भवन एमपी थिएटर ग्राउंड और अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गोरखपुर के राप्ती नदी के तट पर कलाकारों ने रेत शिल्प के जरिए भारत माता की आकृति बनाई।
मुजफ्फरनगर में सामाजिक संगठन के लोगों ने बच्चों के बीच जाकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
PWD राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और SSP विपिन ताडा ने ली परेड की सलामी।
मुरादाबाद में जितिन प्रसाद ने ली परेड की सलामी।
- गणतंत्र दिवस से जुड़ी खबरें और भी हैं:-
संगम में आस्था के साथ देशभक्ति के रंग की तस्वीरें
घाट किनारे साधु-संतों ने तिरंगा फहराया।
संगम की रेती पर बसी तंबुओं की नगरी में गुरुवार को आस्था के वासंतिक रंगों के साथ देशभक्ति का रंग भी दिखा। जहां एक तरफ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। वहीं, दूसरी तरफ प्रमुख पंडालों और शिविरों में तिरंगा झंडा भी फहराया गया। भोर से ही शुरू हुआ स्नान और दान का सिलसिला पूरे श्रद्धा, विश्वास और उल्लास के साथ जारी है। और पढ़ें...
प्रयागराज में घाट किनारे श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने तिरंगा फहराया।