लखनऊ में शराब के लिए दादी का कत्ल:नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो 75 साल की दादी का पोते ने गला दबा दिया, 2 माह पहले ही छोड़ गई थी पत्नी

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सरोजनीनगर के बेहसा गांव में हुई हत्या। आरोपी पोता नीरज फरार, पुलिस तलाश में लगी। (इनसेट में मृतका) - Dainik Bhaskar
सरोजनीनगर के बेहसा गांव में हुई हत्या। आरोपी पोता नीरज फरार, पुलिस तलाश में लगी। (इनसेट में मृतका)

लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की मंगलवार को उसके ही पोते ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, पोता नशे का आदी है। नशे के लिए पोते ने रुपए मांगे थे। महिला ने देने से इंकार कर दिया। इस पर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात करके फरार हो गया।

मामला सरोजनीनगर के बेहसा गांव का है। यहां चम्पावती(75) बेटे संतलाल और पोते नीरज के साथ रहती थी। संतलाल और उनका बेटा नीरज कोई काम नहीं करता हैं। बताया जा रहा है कि नीरज नशा करने का आदी है। वह आए दिन घर के समान बेचकर नशा करता है। कुछ दिन पहले ही चम्पावती ने गांव की जमीन बेची थी। नीरज जमीन के पैसों के लिए दादी पर दबाव बना रहा था। पैसे देने से इंकार करने पर मारपीट करता था। मंगलवार को परिवार के लोग बाहर गए थे। इसी दौरान उसने सो रही दादी की गला दबाकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात के बाद नीरज फोन बंद करके फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नीरज की तलाश में टीम को लगा दिया गया है।

पिता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का केस
दादी की हत्या करने वाले नीरज के खिलाफ उनके पिता संतलाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संतलाल ने पुलिस को बताया कि नीरज ने शराब के लिए घर के बर्तन तक चुराकर बेच दिए थे। वह अक्सर दोस्तों को लेकर घर आता था और शराब की पार्टी करता था। विरोध करने पर पूरे परिवार की पिटाई करता था। दादी चम्पावती ने जब से जमीन बेची थी वह रुपयों के लिए पीछे पड़ा हुआ था। उन्हें कई बार जान से मार देने की धमकी भी दे चुका था।

मारपीट से परेशान होकर पत्नी छोड़कर चली गई थी
पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि एक साल पहले ही नीरज की शादी हुई थी। नीरज अपनी पत्नी के जेवर बेचकर शराब पी रहा था। इनके बाद वह अक्सर पैसों के लिए पत्नी की पिटाई करता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी दो महीने पहले मायके चली गई थी।

खबरें और भी हैं...