अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए का अभियान जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर से बीकेटी इलाके में 10 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर चले अभियान में करीब 5 करोड़ की प्रापर्टी पर कार्रवाई की गई।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर लोगों ने बीकेटी में आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल में 10 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि बृजेश सिद्दीकी व अन्य द्वारा बीकेटी के ग्राम-भैसामऊ में आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में कोहिनूर सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।
स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया
इसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-10/2020 योजित किया गया था। उसके बाद भी विपक्षी द्वारा कोई स्वीकृत मानचित्र / तलडीलपट मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। स्थल पर चोरी-छिपे विकास कार्य कराते हुए प्लाटिंग का कार्य कराया जाता रहा। विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे।
अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण का आदेश
एलडीए के सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव, विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई।
सहायक अभियंता एनएन चौबे ने बताया कि निजी विकास कर्ता द्वारा स्थल पर कच्ची-पक्की सड़क, नाली, विद्युत पोल, बाउंड्री वॉल , पार्टीशन वॉल व गेट आदि का निर्माण कराया गया था, जिसे कार्यवाही के दौरान पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.