ड्रोन की निगरानी में यूपी में शुक्रवार यानी जुमे की नमाज पढ़ी गई। प्रयागराज के अटाला में मस्जिद का ताला नहीं खोला गया तो हंगामा हो गया। इमाम के न रहने की बात कहते हुए मस्जिद कमेटी के लोग ताला नहीं खोले।मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के लोगों का कहना है कि अगर कोई बवाल हो जाएगा तो कौन जिम्मेदारी लेगा। लिहाजा मस्जिद का ताला नहीं खुलेगा। कानपुर और लखनऊ में फूल देकर नमाजियों का स्वागत किया गया।
वाराणसी, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, झांसी सहित कई शहरों में संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी रखी गई। छतों पर फोर्स तैनात रही। यूपी में पीएसी और सीएपीएफ के 10 हजार जवान लगाए गए। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा।
खबर में आगे बढ़ने से पहले आप पोल में हिस्सा लेकर राय दे सकते हैं:
शहर काजी की अपील- कानून हाथ में न लें
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने नमाज से पहले कहा कि मस्जिदें अल्लाह की इबादत के लिए हैं। यहां प्रदर्शन या नारेबाजी न करें। सहारनपुर के देवबंद में इस्लामी शिक्षा के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम ने ऐलान किया है कि कोई भी छात्र जुमा के दिन शहर में न निकले। कैंपस की मस्जिद में ही नमाज अदा करें। पिछले जुमे में सहारनपुर में हिंसा भड़की थी। कानपुर में शहर काजी ने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है।
चलिए, अब आपको शहरों में पुलिस की तैयारी के बारे में बताते हैं...
वाराणसी: बहुमंजिला इमारतों की छतों पर फोर्स रही
वाराणसी में जुमे की नमाज से पहले पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरा। ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश खुद गोदौलिया पहुंचे। आसपास के लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की। ज्ञानवापी के आसपास बहुमंजिला इमारतों की छतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रही। गोदौलिया से चौक क्षेत्र में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई। मदनपुरा, जंगमबाड़ी और बंगाली टोला में नमाज के दौरान उस क्षेत्र के वरिष्ठ लोग भी पुलिस के साथ निगरानी में लगे।
सहारनपुर: दुकानें तो खुलीं, लेकिन ग्राहक नहीं दिखे
सहारनपुर में पुलिस बल जुमे पर मुस्तैद रहा। श्रीराम चौक पर जमा मस्जिद के लिए जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जामा मस्जिद और बाजार पुलिस छावनी में नजर आया। आसपास की सभी दुकानें खुली तो रहीं, लेकिन ग्राहक दिखाई नहीं दिए।
कानपुर: 8 ड्रोन से निगरानी, गुलाब देकर नमाजियों के स्वागत का वीडियो
कानपुर में 40 से ज्यादा संवेदनशील पॉइंट्स पर जवान तैनात किए गए। संकरी गलियों में 8 ड्रोन से निगरानी की गई। मस्जिद में आने वाले नमाजियों को गुलाब के फूल दिए गए।
नई सड़क, यतीमखाना, मूलगंज, पेंचबाग, अनवरगंज, जाजमऊ में पुलिस का सख्त पहरा रहा। 28 स्टैटिक कैमरों से लैस वीडियोग्राफर संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहे। पीटीजेड कैमरे भी लगाए गए जिनकी 360 डिग्री पर निगरानी रही। पहली बार कुछ इलाकों में ऐसे कैमरे भी लगाए जिनमें ऑडियो रिकॉर्ड की सुविधा थी। कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी।
आगरा: पुलिस ने गश्त कर शहर पर रखी नजर, VIDEO
आगरा में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह छह बजे से फोर्स तैनात रही। यहां सेक्टर स्कीम यानी इलाकों को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। ड्रोन की मदद भी ली गई। सीओ और मजिस्ट्रेट ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त की। SSP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को आगे कर प्रदर्शन करने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त किया गया।
प्रयागराज: 300 CCTV कैमरे और 4 ड्रोन से निगरानी
प्रयागराज में जुमे की नमाज से पहले अटाला क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अटाला मस्जिद को बंद रखा गया। इसी क्षेत्र में 10 जून को हिंसा हुई थी। डीएम और एसएसपी ने इस क्षेत्र का जायजा लिया। संवेदनशील इलाकों में करीब 300 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। 4 ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। 200 वीडियोग्राफरों की ड्यूटी लगाई गई थी।
मेरठ: ड्रोन उड़ाकर छतों की सर्चिंग की
मेरठ में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में छतों पर साइलेंट सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर छतों की तलाशी ली। देखा कि कहीं कोई पत्थरों का ढेर तो नहीं रखा गया है। शहर में धारा-144 लागू है। ADG राजीव सभरवाल ने खुद मोर्चा संभाला। हापुड़ अड्डा चौराहे पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा के साथ पैदल मार्च निकाला।
गोरखपुर: पुलिस 48 संवेदनशील जगहों पर रही अलर्ट
गोरखपुर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस 48 संवेदनशील जगहों पर अलर्ट रही। दुकानें रोज की तरह खुली हैं। गुरुवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गोरखनाथ मंदिर से ड्रोन उड़ाया था। जिन घरों की छतों पर ईंट-पत्थर दिखे, उसके मालिक को नोटिस भेजी गई। वहीं, डीएम कृष्ण करुणेश और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पीस कमेटी और धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की।
गाजियाबाद: नमाज संपन्न, एक दिन पहले बुलडोजर के साथ पुलिस ने की थी गश्त
गाजियाबाद में अमन-चैन के बीच नमाज संपन्न हुई। पुलिस मस्जिदों के आसपास गश्त करती रही। ड्रोन कैमरे उड़ाकर पुलिस माहौल भांप रही थी। यहां गुरुवार शाम को पुलिस ने बुलडोजर के साथ गश्त की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। गाजियाबाद में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी है। ड्रोन से सेंस्टिव इलाकों में निगरानी रखी गई थी।
यूपी पुलिस की और क्या-क्या तैयारी रही
इनपुट: लखनऊ से आदित्य तिवारी, वाराणसी से पुष्पेंद्र त्रिपाठी, सहारनपुर से अमित गुप्ता, मुरादाबाद से उमेश शर्मा, गाजियाबाद से सचिन गुप्ता, कानपुर से आदित्य द्विवेदी, प्रयागराज से अमरीश शुक्ल, गोरखपुर से विष्णु त्रिपाठी, अलीगढ़ से रोहित शर्मा, आगरा से अविनाश जायसवाल, मेरठ से मनु चौधरी, झांसी से सचिन सिंह।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.