- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Lucknow
- In Lucknow Akhilesh Paid Tribute On The Death Anniversary Of Janeshwar Mishra Said BJP May Lose 80 Seats This Time, When They Need Oxygen, They Go To The Small Lohia Park Of Lohia Park
'लोकसभा चुनाव में 80 सीटें हार सकती है भाजपा':लखनऊ में अखिलेश बोले- उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही सरकार, आरक्षण को खत्म करना चाहती है
समाजवादी आंदोलन के नेता रहे जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई पार्क नहीं है। जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो लोहिया पार्क के छोटे पार्क आते हैं। उ
उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में हो सकता है भाजपा 80 सीटें हार जाए। जो पार्टी यह कहती है वह की वह बरसो रहेंगे। वह लोग अब सिर्फ 400 दिन की बात कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि आज महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है, बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है।
यह फोटो अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से मिलने की है।
"जो लोग लंदन न्यूयॉर्क से इन्वेस्टमेंट ला रहे थे। अब वह कह रहे हैं जिले से इन्वेस्टमेंट लाएंगे"
- अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दिन जनेश्वर मिश्र को याद कर रहे हैं हम, जनेश्वर मिश्र और नेताजी ने इस समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाया।
- आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि समाजवादी आन्दोलन को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे।गरीब हो या कोई आज न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता है। जो लोकतंत्र और संविधान ने हमे अधिकार दिए हैं उन अधिकारों को भी छीना जा रहा है।
- भाजपा जानबूझकर कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए फैसले ले रही है।
- मुझे याद है यूपी में सपा सरकार में शाहजहांपुर में पहला मेडिकल कॉलेज शुरू किया था, कम से कम भाजपा अध्यक्ष को शाहजहांपुर का मेडिकल कॉलेज देखने जाना चाहिए।
- अखिलेश ने कहा कि जातीय जनगणना की आज ही मांग नहीं हो रही, अंग्रेज़ो ने 1931 में ये समझा था कि जातीय जनगणना हो। संविधान के अधिकार तब ही जाति बिरादरी को मिल सकते हैं जब जातियों की गिनती पता हो।
- बीजेपी के पास कोई पार्क नहीं है, उन्हें जब ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ती है तो लोहिया पार्क या छोटे लोहिया पार्क जाते हैं।जो लोग लंदन, न्यूयोर्क से इन्वेस्टमेंट ला रहे थे वो अब कह रहे कि जिले से ला रहे इन्वेस्टमेंट।
- ये लोग जनता को धोखा दे रहें, उसके अलावा कुछ नहीं कर रहे।
- बीजेपी इस बार हो सकता है 80 सीटें हार जाए, जो पार्टी ये कहती हो कि हम बरसो बरसो रहेंगे वो लोग अब 400 दिन की बात कर रहे हैं।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सभी नेताओं से मिलने का काम किया था। भाजपा के लोगों ने दिन गिनना शुरू कर दिया है। मैं आज कहना चाहता हूं जब इनकी प्रदेश कार्यकारिणी बैठी है कि 398 दिन बचे हैं।